>>: Digest for July 13, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

पाली/सोजत। जोधपुर से जयपुर जा रही बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल की कार सोमवार सुबह चंडावल के निकट गाय से टकरा गई। जिसमें अध्यक्ष बाल-बाल बच गई। हादसे में कार चालक शिवलाल घायल हो गए। उनके हाथ में पांच टांके आए तथा कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना को लेकर बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष बेनीवाल ने कहा कि जयपुर में दोपहर तीन बजे बाल श्रम को लेकर शासन सचिव की अध्यक्षता में बैठक होनी हैं। उसमें भाग लेने के लिए सुबह जोधपुर से रवाना हुई थी। चंडावल के निकट अचानक कार के सामने गाय आ गई। चालक ने उससे कार बचाई तो सामने एक और गाय आ गई। जिससे कार टकरा गई।

हाइवे पर गायों के कारण बढ़ रहे हादसे
बेनीवाल ने बताया कि हाइवे पर इतने गाय घूम रही हैं। इनके कारण हादसे तो बढ़ रहे हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री तक बात करूंगी। जिससे हाइवे पर होने वाले हादसों में कमी लाई जा सके। क्योंकि हादसा कभी व किसी के भी साथ हो सकता हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को भी चाहिए की वे ध्यान दे जिससे की हादसों में कमी लाई जा सके।

दूसरी कार से रवाना हुई जयपुर
हादसे की सूचना पर सोजत तहसीलदार दीपक सांखला, चंडावल चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंच बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को दूसरी कार से जयपुर के लिए रवाना किया। वहीं घायल कार चालक शिवलाल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पाली/मारवाड़ जंक्शन। जिले के मारवाड़ जंक्शन कस्बे में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़ एक दुकान में से नकदी चुराकर फरार हो गए। सोमवार सुबह दुकानदारों द्वारा दुकान खोलने के समय वारदात का पता चला। पुलिस मौके पर पहुंची।

थाना प्रभारी मोहनङ्क्षसह भाटी ने बताया की मारवाड़ी बाजार स्थित हितेश मेहता पुत्र बाबूलाल मेहता की कपड़े की दुकान का चोरों ने ताला तोडकऱ नकदी चुराकर फरार हो गए। इसी तरह थोड़ी सी दुरी पर स्थित सत्यनारायण पुत्र मांगीलाल माली की मेडिकल की दुकान का भी अज्ञात चोरो ने ताला तोड़ दिया। यहां से कुछ भी माल चोरी नहीं हुआ है। आस-पास के दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से जांच की गई, इसमें दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और वारदात को अंजाम देते दिख रहे है।

सीसीटीवी कैमरे बंद, होमगार्ड भी नहीं
उपखण्ड मुख्यालय होने के साथ मारवाड़ जंक्शन बड़ा कस्बा है। साथ ही रेलवे जंक्शन होने के कारण यहां पर चारों दिशाओं से ट्रेन का आवागमन होता है। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से कोई इंतजाम नहीं है। पूर्व विधायक केसाराम चौधरी के कोष से लाखों रुपए की लागत से कस्बे के मुख्य चौराहो व मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे, लेकिन रखरखाव के अभाव में सभी कैमरे मात्र शो-पीस बनकर रह गए। सभी कैमरे कई माह से बंद पड़े है। साथ ही रात में होमगार्ड की गश्त भी बंद पड़ी है। जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।

बंद पड़े सीसी टीवी कैमरे को लेकर पूर्व मे पत्रिका ने चेताया था
मारवाड़ जंक्शन कस्बे में बंद पड़े ससी टीवी कैमरो को लेकर राजस्थान पत्रिका ने गत 8 जुलाई के अंक में महीनों से खराब पड़े कस्बे के सीसीटीवी कैमरे खबर प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था ।

ट्रांसफार्मर व केबल चोरी
तखतगढ़ समीपवर्ती अनोपपुरा गांव में चाणोद रोड पर एक ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। डिस्कॉम के कोसेलाव जीएसएस के कनिष्ठ अभियन्ता लोकेश गहलोत ने रिपोर्ट में बताया कि अनोपपुरा से चाणोद जाने वाले मार्ग पर एक जगह लगे ट्रांसफार्मर को चोर चुराकर ले गए और लाइन भी क्षतिग्रस्त कर गए। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। इसी प्रकार बलाना गांव निवासी मनीष कुमार पुत्र मंशाराम के कृषि कुएं से चोर केबल चोरी कर ले गए। चोरों का सुरग नहीं लगा है।

पाली/मारवाड़ जंक्शन। जिले के नारलाई-नाडोल मार्ग पर रविवार रात को सांड से टकराने से पांचेटिया गांव के दो दोस्तों की मौत हो गई थी। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को उनके पैत्तृक गांव पांचेटिया लाया गया। जहां दोनों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार पांचेटिया निवासी विजयराज पुत्र बद्रीलाल सैन व सागर जोशी पुत्र आशाराम जोशी जो बाइक लेकर देसूरी की तरफ से वापस आ रहे थे। रात करीब 9 बजे नारलाई-नाडोल मार्ग पर स्थित गुड़ा पृथ्वीराज के पास बाइक की टक्कर सांड से हो गई थी। हादसे में बाइक पर सवार विजयराज सेन व सागर जोशी की मौके पर ही मौत हो गई थी। पांचेटिया गांव के विजयराज सेन व सागर जोशी दोनों मित्र थे। दोनों की एक साथ मौत के बाद शवों के गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया।

दोनों अपने घर में इकलौते
जानकारी के अनुसार मृतक सागर जोशी अपने घर में इकलौता पुत्र था तथा दो बहनों का इकलौता भाई था। परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है, इसके कारण व पेड़ का कार्य करके परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं विजयराज सैन अपने घर में इकलौता पुत्र व तीन बहनों का इकलौता भाई था। वह बेंगलूरु में काम करता था। कुछ समय पहले ही पांचेटिया आया था। कुछ काम के सिलसिले में विजयराज सैन को देसूरी जाना था। जिसको लेकर वह अपने दोस्त सागर जोशी को भी अपने साथ लेकर गया था। रास्ते में हादसा हो गया।

पाली/मारवाड़ जंक्शन। जिले के सोजत रोड़ पुलिस थाना क्षेत्र के बोरनड़ी गांव सरहद में स्थित बेरा समदड़ा पर गत 22 जून को कुंए में गिरे नाबालिग नरेन्द्र 21 दिनें बाद सोमवार शाम को मलबे के नीचे शव के रूप में दबा नजर आया। जिसे देख प्रशासनिक अधिकारियों सहित कार्य कर रहे श्रमिक व सेना के जवानों के सांस में सांस आई। वहीं नरेन्द्र के जीवित देखने की उम्मीद लगाए बैठे परिजनों की आस खत्म हो गई।

जानकारी के अनुसार गत 22 जून मंगलवार को प्रात: 11 बजे बोरनडी गांव सरहद में स्थित बेरा समदड़ा पर एक कुंए की मरम्मत कार्य के दौरान फर्मे लगाने का कार्य कर रहा 15 वर्षीय नाबालिग नरेन्द्र पुत्र पप्पुराम नायक कुंआ ढह जाने के कारण कुंए मे गिर गया था। जिसको लेकर गत 21 दिनों से मेजर मनीष, सोजत वृताधिकारी वृत डॉ हेमंत कुमार जाखड़, विकास अधिकारी किशनङ्क्षसह राठौड़ के निर्देशन में श्रमिकों व सेना के जवानों द्वारा लगातार रेस्क्यु कार्य जारी था। 12 जुलाई सोमवार को सुबह से प्रतिदिन की तरह कुंए में से मलबा निकाला जा रहा था। इस दौरान शाम को खुदाई के दौरान नरेन्द्र के शव का अंग मलबे मे दबा दिखा। जिस पर श्रमिकों ने अधिकारियों को सूचित किया।जिसके बाद कार्य को रोक दिया गया। वहां उपस्थित अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया। जिस पर देर शाम अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक डॉ तेजपालसिंह मौके पर पहुंचे ओर कार्य की जानकारी ली। सेना के जवान व श्रमिकों के अनुसार नरेन्द्र के शव पर काफी मलबा था। जिसको लेकर शव को नुकसान ना पहुंचे उसके देखते हुए धीमी गति से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। जो देर शाम तक चला।

इस मौके पर मेजर मनीष, सोजत वृताधिकारी वृत सोजत जाखड़, उपखण्ड अधिकारी दौलतराम, तहसीलदार रामलाल मीणा, विकास अधिकारी किशनङ्क्षसह राठौड़, बोरनड़ी सरपंच धनङ्क्षसह कुम्पावत, सवराड़ पूर्व सरपंच कैलाश मालवीय, पंचायत प्रसार अधिकारी भरतसिंह सोढ़ा, आरआई माधुराम, विक्रमसिंह कुम्पावत, पटवारी अजयसिंह, सोजत रोड़ थानाप्रभारी अनिलकुमार, ग्राम विकास अधिकारी सुमेरङ्क्षसह, कैलाशचंद्र, रमेश मेवाड़ा, चेतनप्रकाश, भुण्डाराम, जगदीश कुमार, कैलाशचंद, ओमप्रकाश सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

मां सहित बहनों का रो-रोकर हो रहा बुरा हाल
नरेन्द्र की दो वर्ष की उम्र मे ही उसके पिता का देहांत हो जाने के बाद वह अपनी तीन बहनों व मां के साथ ही रह रहा था। एकलौता होने के कारण पूरे परिवार में लाडला व सभी बहनों का प्यारा भी था। नरेन्द्र सहित उसकी तीन बहनों का पालन-पोषण इनकी मां इन्द्रा देवी ही कर रही थी। इन्द्रा देवी मजदूरी करके दो पुत्रियों की शादी करवाई जो ससुराल जाती है और नरेन्द्र व उसकी छोटी बहन इन्द्रा देवी के पास था। नरेन्द्र के जीवित लौट आने की आस लगाए बैठे परिजनों को जब शव दिखने की खबर मिली तो उनकी सारी उम्मीदें धरी के धरी रह गई।

बुझ गया घर का चिराग
जानकारी के अनुसार चार भाईयों के परिवार में मात्र एक नरेन्द्र ही एकलौता वारीश था। नरेन्द्र के पिता पप्पुराम सहित चार भाई का परिवार है। जिसमें से पप्पुराम, तेजाराम, राजु की मौत हो चुकी है तथा पिताराम अभी जीवित है। तेजाराम, राजु व पिताराम के पुत्रियां है। तथा मात्र पप्पुराम के एक पुत्र नरेन्द्र व तीन पुत्रियां है। पूरे परिवार में मात्र नरेन्द्र ही पुत्र होने के कारण व उसके ही अब कुएं में शव मिलने की वजह से परिवार का चिराग बुझ गया है।

मां गई हुई थी नरेगा में, पीछे नरेन्द्र उतर गया था कुंए में
गत 22 जून मंगलवार को नरेन्द्र की मां नरेगा में गई हुई थी। इसी दौरान पीछे से नरेन्द्र को रूपए का लालच देकर कुएं पर मरम्मत का कार्य करवाने वाले ठेकेदार ने नरेन्द्र को फर्मे लगाने के लिए कुएं में उतार दिया। खतरे से अंजान नरेन्द्र कुएं के अंदर उतर गया। परन्तु ना नरेन्द्र को पता था की वो कुंए में से वापस जीवित आण्गा ओर ना उसकी मां व बहनों को पता था की उसे कभी देख पाएंगे। मिट्टी ढ़ह जाने के कारण नरेन्द्र कुएं में गिर गया ओर उसके उपर मिट्टी गिरने से व कुएं में पानी होने की वजह से वह अंदर ही दब गया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.