>>: Digest for July 14, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

केशवरायपाटन. युवा कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल, दाल, गैस सिलेण्डर में मूल्य वृद्धि के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद उपखंड अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर मूल्य वृद्धि कम कर जनता को राहत दिलाने की मांग की। प्रदर्शन में मुकेश सुमन, भरत सिंह गुर्जर, पंकज राठौर, सोशल मीडिया कोर्डिनेटर अर्पित शृंगी, अतीक नागरा, मुस्तकीम अंसारी, जोयब रंगरेज, अशोक मेघवाल, साहिल शेख, वाजिद शेख, सागर केवट, घनश्याम मीणा ने भाग लिया।
नमाना. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की मूल्य वृद्धि को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नमाना पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव सत्येश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के 7 साल के शासन में महंगाई चरम पर पहुंच गई। इस दौरान कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण महंगाई में वृद्धि हुई। प्रदर्शन में कांग्रेस नेता नाथू लाल गुर्जर, सत्यनारायण मीणा, महेंद्र सिंह सोलंकी, धर्मराज गुर्जर, जयकिशन मीणा, दलवीर सिंह, कलाम भाई, मुकेश गोस्वामी, गोपाल गुर्जर, हुकुमचंद मीणा आदि मौजूद थे।
यहां भी फूटा रोष
करवर. कस्बे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बढ़ती पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की कीमतों व महंगाई के विरोध में इंद्रगढ़ रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया। करवर थानाधिकारी बृजमोहन मीणा को ज्ञापन देकर बढ़ती कीमतें वापस लेने की मांग की। यहां कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस के रूप में पेट्रोल पंप पर पहुंचे तथा नारेबाजी की। इस दौरान उपप्रधान मोहन नागर, नेता कन्हैया लाल नागर, उपाध्यक्ष रफीक मुगल, किशन स्वामी, बदरुद्दीन अंसारी, महावीर शर्मा, सुभान अंसारी, हेमराज नागर, खेलराम मीणा, जाहिद, मनमोहन, शाहरुख आदि मौजूद थे।
इंद्रगढ़. बढ़ती महंगाई के विरोध में सोमवार को कांग्रेस नेता सी.एल. प्रेमी व नगर पालिका अध्यक्ष बाबूलाल बैरवा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली। श्रीराम चौराहे पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया। साइकिल रैली में कांग्रेस के सुरेंद्र हरकारा, गीता वर्मा, महेंद्र बैरवा, राजू मेव, विनोद बैरवा, राहुल वर्मा, अनिता मेहरा, अल्ताफ खान, रामशंकर बैरवा आदि मौजूद थे।

नमाना. गरड़दा बांध के निर्माण कार्य में कोई फाल्ट नहीं रह जाए। इसके चलते अधिकारियों ने बरसात में निर्माण कार्य को बंद करा दिया है। अधिकारियों का मानना है कि मानसून सत्र में निर्माण कार्य के दौरान जल्दबाजी में अगर कोई तकनीकी फाल्ट रह गया तो बांध को वापस खतरा हो सकता है। इसके चलते बरसात के 3 महीने तक निर्माण कार्य बंद रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि 30 सितंबर के बाद ही बरसात की स्थिति को देखकर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। कार्य को बंद हुए 5 दिन हो गए हैं। ऐसे में इस मानसून में भी पानी रोकने की आस पर पानी फिर गया है। वर्तमान में 20 प्रतिशत कार्य अभी बाकी है।
विभाग के अधिकारी 31 दिसंबर 2021 तक बांध का निर्माण कार्य पूरा करने की बात कह रहे हैं।

टूटे हुए हिस्से का नीचे का निर्माण कार्य पूरा
बांध के टूटे हुए हिस्से के नीचे के निर्माण कार्य पूरा हो गया है। परियोजना के अधिशासी अभियंता राजीव विजय ने बताया मानसून सत्र शुरू होने से पहले टूटे हुए हिस्से का निर्माण कार्य पूरा करना विभाग के लिए चुनौती बना हुआ था। जून माह में बरसात नहीं होने से टूटे हुए हिस्से का निर्माण कार्य पूरा हो गया, अब 3 महीने निर्माण कार्य बंद रहेगा।

पसरा है सन्नाटा
मानसून सत्र शुरू होते ही 4 जुलाई से गरड़दा मध्यम सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य बंद करा दिया गया है। तब से ही सन्नाटा पसरा हुआ है।

चम्बल की नहरों में छोड़ो पानी, किसान की फसल बर्बाद हो रही
जिले में मानसून की देरी से बिगड़े हाल
किसान मजदूर संघर्ष समिति ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, नहरी पानी की उठाई मांग
बूंदी. मानसून में देरी से बर्बाद होती फसलों को बचाने के लिए किसानों ने सोमवार को यहां कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर चम्बल की नहरों में पानी छोडऩे की मांग उठाई।
किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में किसान कलक्ट्रेट में पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर चम्बल की नहरों में पानी छोडऩे की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने ज्ञापन में बताया कि जुलाई माह आधा बीत गया, लेकिन मानसून मेहरबान नहीं हो रहा। मानसून की इस बेरुखी और भीषण गर्मी के कारण भूमिगत जलस्तर भी नीचे चला गया। नलकूप और कुओं में पानी रीत गया। ऐसे में फसलों और मवेशियों को बचाना मुश्किल हो गया। किसानों ने बताया कि कई हिस्सों में फसलों की बुवाई कर दी, लेकिन बारिश नहीं होने से बीज जमीन में ही दफन हो गया। कुछ स्थानों पर बीज उगा भी, लेकिन पानी नहीं मिलने से झुलसने लग गया। कुछ हिस्सों में किसानों ने नलकूप की मदद से धान की रोपाई शुरू कर दी थी, लेकिन अब भी बारिश नहीं होने से दर्जनों बीघा खेतों में धान की पौध को बचाना मुश्किल हो गया।
किसानों ने कहा कि इन हालातों में किसान बर्बाद नहीं हों इसके लिए चम्बल की नहरों में पानी छोड़ा जाना चाहिए। इस दौरान पलविंदर सिंह, सुरेश मीणा, बलकार सिंह, दुर्गालाल, राजेन्द्र जैन अजेता, गुरुपाल सिंह आदि सहित कई किसान मौजूद थे।

रथ में विराजे भगवान, जयकारों के बीच कराया भ्रमण
जिलेभर में रथयात्रा महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
जयकारों के साथ निकाली केशव भगवान की यात्रा
बूंदी. जय जगन्नाथ, जय रंगनाथ, जय गोविंदानाथ के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। बूंदी के आराध्य रंगनाथ स्वामी मंदिर पर जब भक्तों ने भगवान रंगनाथ व गोविंदानाथ का रथ खींचकर ठाकुरजी का आशीर्वाद लिया तो वातावरण पूरा धर्ममय हो गया।
मंदिर परिसर में परिक्रमा से निकाली गई रथयात्रा के आगे भक्त प्रभु भक्ति में लीन होकर नाचते हुए दिखाई दिए। अवसर था रथयात्रा महोत्सव का। जिलेभर में सोमवार को बड़े हर्षोल्लास व उत्साह के साथ भगवान को रथ में बैठाकर परिक्रमा कराई गई। पंडित रघुनंदनराज मुखिया व मुकेश शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान को रथ में सुशोभित किया। भगवान जगन्नाथ को पीले रंग की कुटिया व पीले रंग के परिधान, वहीं नाहर का चौहट्टा स्थित जगदीश मंदिर पर भगवान जगन्नाथ स्वामी, ***** सुभद्रा एवं भगवान बलभ्रद की प्रतिमाओं का महंत गोविद पारीक ने शृंगार किया और आरती उतारी। भक्तजनों व शृद्धालुओं ने आरती गाई।
इधर, जनजन के आराध्य चारभुजा नाथ मंदिर पर भगवान चारभुजा के प्रतीक के रूप में बाल गोपाल को रथ में बैठाया और मंदिर परिसर में भ्रमण कराया। पंडित ओमप्रकाश शर्मा एवं पूरण शर्मा ने आरती उतारी। मंदिरों में रथ के आगे लगी रस्सियों को खींचकर भक्तों ने भगवान के जयकारे लगाकर खुशी महसूस की। समापन के साथ श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पारीक, नवल शृंगी, विजय शंकर टेलर, रामकल्याण बील्या, गणेशदत्त व्यास, जगदीश शर्मा, पूजा मूंदड़ा, निर्मला व्यास आदि मौजूद रहे।
केशवरायपाटन. भगवान केशवराय महाराज के मंदिर पर सोमवार को रथयात्रा उत्सव मनाया गया। भगवान के पुजारियों ने जयकारों के साथ रथ यात्रा निकाली। कोरोना की वजह से रथयात्रा में श्रद्धालु शामिल नहीं हो पाए। केशव भक्तों ने दूर से ही भगवान के दर्शन किए। इस अवसर पर भगवान केशव का मनमोहक शृंगार करवाया गया। केशव मंदिर परिसर में शाम साढ़े पांच बजे बाद पुजारियों ने रथ को सजाकर यात्रा शुरू की। पुजारी भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। भगवान के रथ के साथ केशव मंदिर परिसर में परिक्रमा के बाद आरती की गई।
देई. कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रथयात्रा मनाई गई। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में भगवान के दर्शन कर पुण्य प्राप्त किये। कोरोना की वजह से इस वर्ष भी कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हुआ। लोगों ने घरों में ही भगवान की पूजा-अर्चना कर भोग लगाकर रथयात्रा मनाई। कस्बे के चारभुजानाथ मंदिर पुजारी मुरलीधर पाराशर ने बताया कि रथयात्रा पर मंदिर में स्थित ठाकुरजी की प्रतिमाओं का शृंगार कर भोग लगाया। बांसी रोड स्थित श्याम मंदिर में बाबा की प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया।
कापरेन. कस्बे में प्राचीन समय से चली आ रही धार्मिक परम्परा के तहत सोमवार को गढ़ पैलेस स्थित बलदाऊजी महाराज मन्दिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा शाम को मंदिर से विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के साथ सुसज्जित रथ में शुरू हुई। पंडित सतीश कुमार ओझा ने पूजा अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ व सुभद्रा की सुसज्जित प्रतिमा को मंत्रोच्चार के साथ रथ में विराजमान कर यात्रा विहार के लिए रवाना किया गया।

बाग में लगी आग, कई पेड़ जलकर हुए राख
हिण्डोली के लोगों ने जताया रोष
हिण्डोली. कस्बे में स्थित रामसागर झील की पाल के नीचे प्राचीन बाग में सोमवार को अज्ञात कारणों से आग लगने से कई पेड़-पौधे जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना के बाद एक घंटे तक पंचायत समिति के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिस पर ग्रामीणों ने रोष जताया।
जानकारी के अनुसार सुबह पंचायत समिति के अधीन बाग में लोगों ने धुआं उठता देखा। जिस पर कई लोग मौके पर पहुंचे तो बाग में 5 स्थानों पर अलग-अलग आग लगी हुई थी। जहां बड़े-बड़े दरख्त जलते दिखाई दिए। पंचायत समिति के अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन वह काफी देर बाद मौके पर पहुंचे। जिस पर कस्बे के नितेश खटोड़, छीतर राठौर, ऋतुराज पारीक, धर्मेन्द्र सुवालका ने रोष जताया। बाद में पंचायत समिति के कार्मिक टैंकर से आग बुझाई।
सूर्य की किरण धरती पर नहीं पड़ती थी
कस्बे का पालबाग जिले का प्रसिद्ध स्थान था। जहां पर जिले के सैकड़ों लोग घूमने आते थे। यहां पर दो तीन दशक पहले इतने पेड़ पौधे थे कि सूर्य की रोशनी जमीन तक नहीं पड़ती थी।
बाग में लगी आग की जानकारी ली जा रही है। आग असामाजिक तत्व ने लगाई है, ऐसी जानकारी मिल रही है। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
राजकुमार सोनी, विकास अधिकारी, हिण्डोली

बिना अनुमति पेड़ काटने पर जताई नाराजगी
रामगंजबालाजी. बूंदी ब्रांच केनाल की अंधेड वितरिका पर चल रहे पक्के निर्माण कार्यों का सोमवार को पंचायत समिति सदस्य ने निरीक्षण किया।
पंचायत समिति सदस्य सुनल मीणा ने अधेड़ वितरिका पर लालपुरा के निकट नहर पर लगाई जा रही टाइलों में नदियों की काली बजरी काम में लेने का विरोध किया। मीणा ने ठेकेदार को तय मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। सरकार की ओर से जारी निविदा के अनुसार ही निर्माण सामग्री लगाने को कहा। ठेकेदार की ओर से बनाई गई हाड़ों का पीपल्दा, लीलेड़ा व्यासान, कोथ्या, बथवाड़ा के निकट बनाई गई पक्की पुलिया के निर्माण कार्य के बाद में वहां पर पड़े अधूरे कार्यों को पूरा करने को कहा। लालपुरा के निकट की कच्ची दीवार पर लगे नीम के पेड़ निर्माण कार्य के दौरान बिना अनुमति काटने पर गहरी नाराजगी जाहिर की। इस मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य ने सीएडी के अधिशासी अभियंता को फोन पर शिकायत की।

 

बिजली के तार टूटकर गिरे, एक की मौत
तालेड़ा. क्षेत्र के देलुन्दा गांव में लाइट के तार टूटकर गिरने से मौके पर एक जने की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देलुन्दा निवासी इश्हाक मोहम्मद (42) अपने मकान के बाहर खड़ा था, तभी मकान के ऊपर से निकल रही 11 हजार केवी की लाइन के तार टूट कर गिर गए। जिसकी चपेट में आने से इश्हाक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव का कोटा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं समाजसेवी अर्जुन मीणा ने अकाल मौत पर परिजनों को सहायता राशि देने की मांग की।

हत्या के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
केशवरायपाटन. झालरापाटन में कृष्णा वाल्मीकि की हत्या के विरोध में सोमवार को वाल्मीकि समाज एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं अलग-अलग प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में दोषियों को सजा दिलाने की मांग की।
वाल्मीकि समाज के लोगों ने पार्षद शिवकरण पंवार के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हत्या के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। जयपुर में किए गए लाठीचार्ज व प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शहर के दरगाह चौराहे पर मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया।
भाजपा जिला महामंत्री योगेन्द्र शृंगी ने सरकार से कृष्णा वाल्मीकि के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग रखी। साथ ही जयपुर में मोर्चा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शन में भाजपा जिला मंत्री पवन चौहान, जिला आइटी संयोजक ललित नामदेव, शहर महामंत्री श्रीनाथ पोकरा, पार्षद मदन पचेरवाल, आशीष बिरला, रमेश तंबोली, कजोड़ गुर्जर, महेन्द्र शर्मा, मोहित पचेरवाल, रिंकु नागरमौजूद थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.