>>: राजस्थान के सीतसर गांव में भी 22 को विराजेंगे रामलला

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!


17 जनवरी से शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

जिस दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, उसी दिन राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सीतसर गांव के बालाजी मंदिर में भी रामलला विराजमान होंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। विशेष संगमरमर की रामदरबार की मूर्तियां बनकर सीतसर पहुंच चुकी है। इनकी ऊंचाई लगभग सवा पांच फीट है। सीतसर बालाजी धाम मंदिर में 17 जनवरी से रामदरबार स्थापना महोत्सव शुरू होगा। मंदिर समिति की बैठक महंत पुष्करलाल पारीक के सानिध्य में हुई। बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। समिति के रवि पारीक ने बताया कि पहले दिन 17 जनवरी को नांदीमुख श्राद्ध व गणपति पूजन होगा। 18 जनवरी को मंडप आह्वान, पुण्य वाचन व यज्ञ शुरू होगा। 19 जनवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी। सचिव सुरेश शर्मा भडौंदा ने बताया कि 19 जनवरी को ही गणेश पूजन समेत विभिन्न देवी देवताओं का पूजन होगा और अग्नि स्थापना के साथ महायज्ञ शुरू होगा। 20 जनवरी को भगवान शिव का सहस्त्र घट अभिषेक व शिवार्चन का कार्यक्रम होगा। इसके अलावा आदिवास और हवन भी किया जाएगा।


कलश यात्रा 21 को

सचिव ने बताया कि 21 जनवरी से मुख्य समारोह प्रारंभ होगा। सुबह दस बजे से मूर्तियों की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद देव पूजन, यज्ञ के कार्यक्रम होंगे। प्रतिमाओं का महास्नान करवाया जाएगा। विशेष गुरु पूजन किया जाएगा। इस दिन संगीतमय सुंदरकांड और रात में भजन संध्या होगी। 22 जनवरी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। दोपहर 12.20 बजे अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की स्थापना के साथ भगवान राम और उनके दरबार की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा आचार्यों के सानिध्य में होगी। आचार्य पं. केशरदेव दाधीच के नेतृत्व में रामलला की मूर्ति स्थापना व सात कुंडीय महायज्ञ होगा। 22 से 25 जनवरी तक सात कुंडीय महायज्ञ व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उम्मेद सिंह भालोठिया, सुनील गोलवा, मुकेश गोलवा, नरेंद्र लालपुर, नरेंद्र भांबू, मंगेज खटीक, महेन्द्र रोहिला, विजय कुमार, नटवर सैनी, नीकू पारीक, चीकू पारीक, नरेश पारीक, सुरेंद्र गुप्ता, महेश सैनी, चीकू पारीक, नरेश पारीक, सुरेंद्र गुप्ता, महेश सैनी, अंकित शर्मा, श्रवण दिलोई का बास व अभिषेक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.