>>: विदेशों में रहे, लेकिन दिल बसता है झुंझुनूं के गांवों में

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

मैंने गरीबी देखी है, इसलिए दान कर दिए 12 करोड़
मैंने गरीबी देखी है। गरीबों की पीड़ा झेली भी है, लेकिन जीवन में अनेक ऐसे व्यक्ति आए जिन्होंने मेरी समय-समय पर मदद की। अब मैं भी चाहता हूं कि गरीबी के कारण कोई बेटा या बेटी शिक्षा से वंचित नहीं रहे, इसलिए अब तक लगभग बारह करोड़ रुपए शिक्षा के लिए दान कर चुका। जीवन के 96 बसंत देख चुके डॉ. घासीराम वर्मा अमरीका में कई साल तक गणित के प्रोफेसर व अन्य बड़े पदों पर रहे। अमरीका से वापस लौटने के सवाल पर कहा कि वहां तमाम तरह की सुख सुविधाएं मौजूद हैं। लेकिन मैं झुंझुनूं के सीगडी गांव की माटी में जन्मा। यहीं बचपन बीता। अब चाहता हूं जीवन के आखिरी क्षण मेरी माटी में व मेरे अपनों के बीच बिताऊ। जो सम्मान भारत में है वह दुनिया के किसी देश में नहीं मिल सकता। डॉ. वर्मा शिक्षा व समाज सेवा पर सीकर, झुंझुनूं, चूरू व नागौर सहित राज्य के कई जिलों में करोड़ों रुपए दान कर चुके। इसके अलावा वे उत्तरप्रदेश के कई जिलों में शिक्षा पर राशि खर्च कर चुके।


दुराना के ओमप्रकाश अमरीका में कर रहे मदद
जिले के दुराना गांव निवासी ओमप्रकाश शर्मा अमरीका के न्यूयार्क सिटी में 28 वर्ष से रह रहे हैं। वे वहां हर राजस्थानी की निशुल्क मदद करते हैं। साथ ही जब भी झुंझुनूं आते हैं सरकारी स्कूल व गांवों पर धन खर्च करते हैं। उनके रिश्तेदार संजय शर्मा ने बताया कि दसवीं तक की शिक्षा गांव व आस-पास के विद्यालयों से की। पंजाब के लुधियाना से एमबीबीएस की डिग्री ली। शर्मा बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिनके पास किसी समय दो जून खाने को रोटी नहीं थी। दसवीं कक्षा में फीस भरने को पैसे नहीं थे लेकिन इन्होंने कभी हार नहीं मानी। यहां अपने पैतृक जिले के दोरादास गांव के स्कूल में अभी इन्होंने दस लाख से अधिक के विकास कार्य करवाए हैं। पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दस लाख रुपए की मदद की थी।

विदेश में रह कर रहे जरूरतमंद की मदद
पंचायत समिति की केहरपुरा कलां ग्राम पंचायत के मटाणा निवासी और बेगराज सिंगाठिया ने विदेश में रहते हुए भी मातृभूमि से लगाव रखा। वह दुबई में रह कर झुंझुनूं के जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। बतौर सिंगाठिया, बचपन गरीबी में बीता तो जरूरतमंद की सदैव मदद करने का मन रहा। पहले आर्थिक स्थिति कमजोर थी तो ज्यादा मदद नहीं पहुंचा पाते थे। करीब सात साल पहले दुबई जाना हुआ, जहां निर्माण कार्यों के ठेके लेने शुरू किए। काम अच्छा चला तो जरूरतमंद की मदद में भी हाथ खुलने लगा। उन्होंने बताया कि वे गत छह-सात साल में जरूरतमंद की मदद में 20 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : बढ़ रहा है हाड़कंपा देने वाली सर्दी का असर, मौसम विभाग ने दिया ओलावृष्टि का अलर्ट

पत्रिका की मुहिम से जुडक़र की मदद
बेगराज ने पत्रिका की मुहिम से जुडक़र भी पीड़ितों की मदद की। उन्होंने कोविड में अनाथ हुए नेपाल के बच्चों के लिए 51 हजार, केहरपुरा कलां के सुधानगर के बीमार आदित्य लोहिया के इलाज के लिए 50 हजार रुपए, भुकाना के जोहड़ में दो बच्चों की मौत के बाद परिवारजन को 51 सौ रुपए और एक माह के राशन की मदद की थी।

इन कार्य में किए खर्च
सुलताना पुलिस चौकी में निर्माण के लिए दो लाख, मटाणा के सरकारी विद्यालय में हॉल निर्माण के लिए 2 लाख 40 हजार, कोविड में अनाथ हुए नेपाल के बच्चों के लिए 50 हजार, केहरपुरा कलां के सुधानगर के बीमार आदित्य लोहिया के इलाज के लिए 50 हजार, चिड़ावा की सरला पाठशाला में सौ कट्टे सीमेंट, सुलताना के सरकारी विद्यालय में बच्चों के लिए 17 हजार के टांई-बेल्ट, पहचान पत्र समेत अन्य कार्यों पर लाखों रुपए खर्च किए। वह करीब 50 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादी में भी आर्थिक मदद कर चुके हैं।

पहले चलाते थे प्रिंटिंग प्रेस
मटाणा निवासी बेगराज ने सुलताना में प्रिंटिंग प्रेस भी संचालित की। इसके बाद झुंझुनूं में कैरी बैग बनाने का कारोबार शुरू किया। कुछ साल पहले विदेश चले गए। जहां बिल्डिंग लाइन में हाथ आजमाया तो कामयाबी मिली।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.