>>: टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन लिस्ट से जोधपुर तीन सालों से बाहर, जाने वजह...

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जयकुमार भाटी/जोधपुर। हर साल दुनिया भर में घूमने वाले पर्यटकों के लिए द न्यूयॉर्क टाइम्स टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन रिपोर्ट जारी करता है। जिसमें पर्यटन के लिहाज से दुनिया भर की श्रेष्ठ जगहों में से अलग-अलग मापदंडों के साथ टॉप पर्यटन स्थलों का चयन करके एक लिस्ट जारी की जाती है। ऐसे में साल 2020 के टॉप 15 टूरिस्ट डेस्टिनेशन लिस्ट में जोधपुर ने अपनी जगह बनाई थी। लेकिन उसके बाद इस लिस्ट में भारत के नई दिल्ली, उदयपुर, जयपुर, उत्तराखंड और केरल को शामिल होने का अवसर मिला है। जबकि जोधपुर तीन साल से वापस इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया है।


बची है कला-संस्कृति
द न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से साल 2020 में विश्व के 52 श्रेष्ठ जगहों में से जोधपुर को 15वां स्थान मिला, जो पर्यटन के किसी खिताब से कम नहीं था। इसमें जोधपुर के बारे में लिखा कि जब भारत के कई शहर टेक इंडस्ट्रीज की और बदल दिए गए हैं, ऐसे में इन सबके बीच जोधपुर ने अपने ठेट देसी अंदाज, कला औऱ संस्कृति को बचाए रखा है। यह अपनी परंपरा, सांस्कृतिक विरासत, मान मनुहार, खानपान, रहन-सहन व जीवन यापन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को अब भी संजोए हुए है। पत्थरों से बने मकानों पर नीला रंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां का ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन पैलेस, जसवंत थड़ा, मंडोर गार्डन सहित तंग गलियों में बनी बसावट, प्राचीन जल स्त्रोत, कुएं, बावड़ियां आज भी शहर की सभ्यता और संस्कृति को दर्शाते हैं।


साल 2021 से 2023 में जोधपुर नहीं
द न्यूयॉर्क टाइम्स की लिस्ट के अनुसार वर्ष 2020 के बाद जोधपुर फिर इसमें जगह नहीं बना पाया। ऐसे में हाल ही वर्ष 2023 में जारी लिस्ट में केरल को पर्यटकों के लिए छुट्टियां मनाने का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल माना है। लिस्ट में केरल को 16 वें स्थान पर रखा है। वहीं 2021 में भारत से तीन शहरों ने जगह बनाई थी। इनमें 16 वें स्थान पर नई दिल्ली, 20 वें स्थान पर उदयपुर और 25 वें स्थान पर जयपुर रहा है। इसी तरह साल 2022 में भारत से केवल 16 वें स्थान पर उत्तराखंड रहा, जिसे दुनिया के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट में जगह मिली थी।


टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन लिस्ट में भारत के शहर
वर्ष ---------- रैंक ------------ स्थान
2020 ------ 15वीं ---------- जोधपुर
2021 ------ 16वीं ---------- नई दिल्ली
2021 ------ 20वीं ---------- उदयपुर
2021 ------ 25वीं ---------- जयपुर
2022 ------ 16वीं ---------- उत्तराखंड
2023 ------ 13वीं ---------- केरल

इनका कहना है-
इस लिस्ट में आने वाले शहरों का चयन किस आधार पर होता है इसकी जानकारी नहीं है। जबकि विभाग की ओर से राजस्थान में पर्यटकों की सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जोधपुर के मंडोर गार्डन में नाइट टूरिज्म को बढ़ाने के साथ कायलाना झील पर बोटिंग और सुरपुरा बांध पर वेस्ट टू वंडर पार्क डवलप किया है। ऐसे ही अनेक प्रयास सरकार की ओर से भी किए जा रहे हैं।
सरिता, सहायक निदेशक, पर्यटन विभाग

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.