बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में उपचार के लिए जाने वाले बुजुर्गों को सामान्य मरीजों के साथ में खड़े होने की परेशानी से अब निजात मिलने वाली है। अस्तपाल के कक्ष नम्बर 52 में वृद्धजनों लिए मंगलवार से जिरियाट्रिक ओपीडी क्लीनिक शुरू किया जा रहा है। उसमें 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोगों की चिकित्सक जांच करेंगे।
अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने आने वाले वृद्धजनों को फिजीशियन कक्ष के बाहर सामान्य लोगों के बीच में ही कतार में खड़े रहना पड़ता है। कई वृद्धजन अधिक उम्र व बीमारी के कारण खड़े नहीं रह पाते। वहां बैठने की व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं है। ऐसे में उनको परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसके साथ ही जांच के लिए चलकर लैब कक्ष तक जाना पड़ता था। इस दुविधा के समाधान के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से जिरियाट्रिक ओपीडी क्लीनिक शुरू किया जा रहा है।
जांच की भी मिलेगी सुविधा
जिरियाट्रिक ओपीडी क्लीनिक में चिकित्सक से जांच कराने व दवा लिखवाने के लिए आने वाले वृद्धजनों को जांच की भी सुविधा दी जाएगी। उनके ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच उसी जगह पर की जाएगी। वहीं फिलहाल रक्त के नमूने उनको क्लीनिक के सामने ही लैब में देने होंगे। वैसे अस्पताल प्रशासन क्लीनिक में ही रक्त के नमूने देने की व्यवस्था करने का भी प्रयास कर रहा है।
ये चिकित्सक इस दिन देंगे सेवा
जिरियाट्रिक ओपीडी क्लीनिक प्रभारी: डॉ. पंकज माथुर
सोमवार व गुरुवार को: डॉ. अनिल चौधरी
मंगलवार व शुक्रवार को: डॉ. हीरालाल बालोटिया
बुधवार व शनिवार को: डॉ. बालाराम
टॉपिक एक्सपर्ट
वृद्धजनों को नहीं होगी तकलीफ
वृद्धजनों को जांच के लिए आने पर सामान्य लाइन में खड़े होने में तकलीफ होती थी। वहां पर मरीजों की संख्या अधिक होने से समय भी अधिक लगता है। इस समस्या का समाधान जिरियाट्रिक ओपीडी क्लीनिक से हो जाएगा। वृद्धजनों के रक्त आदि की जांच के नमूने लेने की व्यवस्था भी क्लीनिक में या उसके पास ही करने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे उनको तकलीफ नहीं हो।
डॉ. दीपक वर्मा, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज, पाली