>>: Rajasthan Weather: जनवरी में जून सी हवाएं, सीजन का सबसे ठंडा दिन

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जोधपुर. मौसमी परििस्थतियों में बदलाव होने से बीती रात से तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई। हवाओं की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा थी। जनवरी में जून जैसी बह रही इन हवाओं से पारे के कदम डगमगाने लग गए। जोधपुर में दिन में तापमान 21 डिग्री से ऊपर नहीं गया जो इस सीजन का सर्वाधिक ठंडा दिन रहा। दिन में सामान्य से करीब चार डिग्री तक तापमान कम था। इससे पहले जून 2023 में दिन का तापमान 21 डिग्री के पास रहा था। दिन में कडा़के की सर्दी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। मौसम विभाग ने अगले एक दो दिन कोहरा छाए रहने और हवा बहने का पूर्वानुमान जताया है।
सूर्यनगरी में तड़के से ही सायं-सायं करते हुए तेज हवाएं चल रही थी। कोहरे के कारण न्यूनतम तापमान हालांकि 9.5 डिग्री रहा लेकिन बर्फीली हवाओं से धूजण छूटने लग गई। नश्तर सी चुभती हवाओं के कारण देर सुबह तक लोग घरों में दुबके रहे। इसके बाद पूरा जाप्ता करके बाहर निकले। दिन में भी रुक- रुक कर कभी तेज तो कभी धीमी गति से हवा बहती रही, जिसके कारण वातावरण में गलन व्याप्त हो गई। सुबह दस बजे धूप निकलनी शुरू हुई। हवा के कारण धूप में भी ठिठुरन का अहसास हो रहा था।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.