>>: Video: कोहरे का सितम, सर्द हवाओं की जकड़न... बेहाल जैसाण के बाशिंदे

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जैसलमेर जिले भर में सर्द मौसम का असर बरकरार है। मौसम में घुली ठंडक शरीर को गलाने जैसी अनुभूति देने लगी है। कोहरे का सितम दोपहर तक बना रहता है।स्वर्णनगरी ही नहीं बल्कि पोकरण सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी मौसम के हालात जुदा नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया।

पोकरण. क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी का दौर लगातार जारी है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। मंगलवार को आसमान में अचानक छाए बादलों व घने कोहरे से मौसम ने फिर करवट ली और सर्दी का असर बढ़ गया। शीतलहर व हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी के कारण आमजन का बेहाल हुआ। मंगलवार को दिन चढऩे के साथ तेज शीतलहर चल रही थी। साथ ही आसमान में घना कोहरा छा गया। कोहरे का असर इतना अधिक था कि दृश्यता भी कम हो गई। जिसके कारण राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई। कोहरे का असर दोपहर 12 बजे तक भी बना रहा। साथ ही आसमान में घने बादल छाए रहे। जिसके कारण तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई और कड़ाके की ठंड का मौसम बना रहा। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। दिनभर तेज शीतलहर के प्रकोप के साथ आसमान में बादलों की आवाजाही व हल्के कोहरे के असर से आमजन का बेहाल हो गया। हालांकि दोपहर बाद धूप निकली, लेकिन सर्द हवाओं व तेज शीतलहर के कारण धूप बेअसर साबित हुई। लोगों को दिन में भी अलाव तापकर सर्दी से बचने का जतन करना पड़ा। दिनभर लोग गर्म व ऊनी वस्त्र पहने नजर आए। शाम के समय तेज शीतलहर के चलते लोगों ने घरों की तरफ जल्दी प्रस्थान किया। जिससे बाजार जल्दी सूने हो गए। इन दिनों गर्म खाद्य, पेय पदार्थों व दूध की तवियों पर भीड़ देखने को मिल रही है।

लाठी. गांव सहित आसपास क्षेत्र में मंगलवार को सुबह घने कोहरे का प्रकोप रहा। दिन चढऩे के साथ आसमान में घना कोहरा छा गया। कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई और वाहन चालकों को दिन में भी लाइटें चालू कर आवागमन करना पड़ा। जिससे उन्हें परेशानी हुई। साथ ही तेज शीतलहर व कड़ाके की ठंड के मौसम में लोग सर्दी से बचाव करते नजर आए। लोगों को घरों से गर्म व ऊनी वस्त्र पहनकर निकलना पड़ा। कई जगहों पर लोग अलाव तापते देखे गए। दोपहर 2 बजे तक कोहरे व बादलों का डेरा रहा। जिससे धूप निकली। दोपहर बाद निकली धूप भी शीतलहर के कारण बेअसर रही। देर शाम तक भी सर्दी का दौर जारी रहा। लाठी के साथ ही भादरिया, धोलिया, लोहटा, रतन की बस्सी, केरालिया, सोढ़ाकोर, डेलासर आदि गांवों में भी लोग अलाव तापकर सर्दी से बचने का जतन करते देखे गए।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.