>>: अशोक गहलोत और कांग्रेस पर मुकेश दाधीच का हमला, बोले - मेरे सवालों का दें जवाब

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

राजस्थान की राजनीति में अब कांग्रेस के वार पर भाजपा की तरफ से कड़े पलटवार मिल रहे हैं। राजस्थान भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा समय में अशोक गहलोत पर यह कहावत पूरी तरह से चरितार्थ होती नजर आ रही है कि सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। करनपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाने पर कांग्रेस बौखला गई और भाजपा पर निशाना साधा। इसके जवाब में मुकेश दाधीच ने अशोक गहलोत को कहा अपने गिरेबान में झांककर मेरे इन सवालों के जवाब देने चाहिए। कांग्रेस पर सवाल दागते हुए मुकेश दाधीच ने आगे कहा, साल 1985 में विधानसभा चुनाव 1 मार्च को हुए थे। चुनाव में राजस्थान के मतदाता कांग्रेस के सिटिंग मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के खिलाफ होने के डर से 22 फरवरी की रात को उनका इस्तीफा दिलाकर हीरालाल देवपुरा को मुख्यमंत्री बनाया गया था। क्या यह कानूनन गलत नहीं था?

उन्होंने कहा, तत्कालीन माथुर सरकार में चुनाव प्रचार के बीच 21 फरवरी को प्रतिष्ठित जाट नेता डीग के विधायक और उस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राजा मान सिंह का एनकाउंटर पुलिस ने किया था।

कांग्रेस को याद दिलाई पुरानी बात

मुकेश दाधीच ने याद दिलाया कि राजस्थान और यूपी के जाटों की नाराजगी से बचने के लिए राजीव गांधी के सलाहकार माखनलाल फोतेदार के निर्देश पर 22 फरवरी 1985 की रात राजस्थान सीएम शिवचरण माथुर को इस्तीफा देना पड़ा था। चुनाव केवल एक सप्ताह दूर थे, कुंभलगढ़ से चुनाव लड़ रहे हीरालाल देवपुरा को बुलाकर 23 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी गई। कोई विधायक दल की बैठक नहीं हुई। साथ ही कोई संवैधानिक औपचारिकता पूरी नहीं की गई।

यह भी पढ़ें - इंदिरा रसोई योजना का भाजपा ने बदला नाम, किरोड़ी लाल मीणा ने साधा कांग्रेस पर निशाना

अशोक गहलोत मेरे इन सवालों का दें जवाब

राजस्थान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा अशोक गहलोत मेरे इन सवालों का जवाब दें। ये सभी तथ्य सार्वजनिक भी हैं और रिकॉर्ड पर भी हैं। संविधान के साथ खिलवाड़ कांग्रेस ने कब-कब किया है। कांग्रेस की इन्हीं नीतियों की वजह से जनता ने इनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

यह भी पढ़ें - Karanpur Election Result : करणपुर चुनाव का रिजल्ट कल आएगा, भाजपा जीतेगी या कांग्रेस 8 जनवरी को होगा खुलासा

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.