>>: अन्तर राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गैंग का खुलासा

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

उदयपुर.सलूम्बर. सलूम्बर थाना पुलिस ने अन्तर राज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 30 मोटर साइकिल बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने राजस्थान के अलावा गुजरात में भी वारदात करना कबूल किया। गौरतलब है कि क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों के बाद गठित पुलिस टीम कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई थी।

सलूम्बर जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में उक्त वारदातों पर अंकुश लगाने व बदमाशों की धरपकड के लिए अभियान चलाया गया। थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार के नेतृत्व में थाने से विशेष टीम का गठन कर भीड-भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया गया ।

27 दिसम्बर को प्रार्थी हीरालाल पुत्र धूलजी दर्जी निवासी खेराड की विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शिविर स्थल के बाहर खेराड़ टोल नाके के पास से मोटरसाइकिल चोरी हो गईं थी । सलूम्बर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया था।

10 दिन में पकड़ी गैंग

थानाधिकारी पाटीदार के नेतृत्व में गठित टीम तथा अनुसंधान अधिकारी जीवत राम मीणा सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने 10 दिन में प्रयास कर वारदातों का खुलाया किया। इसके लिए पुलिस के टीम के जवान हुलिया बदलकर संदिग्ध स्थानों पर संदिग्ध लोगों पर अलग- अलग जगह निगरानी करते रहे तथा स्वयं पुलिस के जवान भंगार खरीदने के बहाने संदिग्ध एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचे। सलूम्बर, उदयपुर, डूंगरपुर ,हिम्मतनगर व अहमदाबाद तक पहुंच चार संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तो मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा किया। आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग जगह दबिश देकर तीस मोटरसाइकिल बरामद करके सलूंबर थाने पहुंचाई गई।

गुजरात में भी वारदात करना स्वीकारा- एवं पुलिस टीम ने पुलिस गिरफ्त में चारों आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करना स्वीकार करते हुए बताया कि पुलिस थाना सलूम्बर के खेराड, आशीर्वाद गार्डन, राजकीय चिकित्सालय सलूम्बर से एक-एक सहित कुल 3 मोटरसाइकिल,,पुलिस थाना झल्लारा से बरोडा, खीरावाडा से एक-एक सहित कुल 2, उदयपुर के एमबी चिकित्सालय से 03 , गातोड, जयसमन्द से नवरात्र मेले में से 2, सब्जी मण्डी सवीना उदयपुर से 2 मोटरसाइकिल के अलावा चौधरी हॉस्पिटल उदयपुर से 1 स्कूटी, गुजरात अहमदाबाद के ओडव, महादेव नगर, कुबेरनगर, रोकडनगर, ठक्कर नगर, बापूनगर, सरसपुर, नरोडा एवं उसके अलावा अन्य स्थानों से करीब 16 सहित 30 मोटरसाइकिल बरामद की ।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

भीम सिंह पुत्र कल्याण सिंह राजपूत निवासी सल्लाडा खेतावतवाडा थाना सराडा़, कल्याण सिंह पुत्र गमेर सिंह राजपूत निवासी बेहूती थाना सराडा़ , प्रताप सिंह उर्फ पपिया पुत्र मनोहर सिंह राजपूत निवासी बेहुती थाना सराडा़ , रामसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत निवासी बस्सी पुलिस थाना सलूम्बर को गिरफ्तार किया।

वारदात का तरीकाभीड-भाड वाले इलाको मे रैकी कर घटना के दिन बाइक से जाकर घटनास्थल से करीब 100-200 मीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल को रोक देते थे। एक व्यक्ति को वहां खड़ा कर देते व अन्य द्वारा बिना मोबाइल का उपयोग किए मोटरसाइकिल स्टार्ट कर गांवों के अन्दरुनी रास्तों से फरार हो जाते थे।

कार्रवाई के दौरान टीम में ये रहे शामिलकार्रवाई के दौरान टीम में थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार, सहायक उप निरीक्षक जीवतराम,, विक्रमसिंह हैड कांस्टेबल, मुकेश कुमार .''गोपालकृष्ण , किशनाराम , अशोक कुमार शामिल थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.