>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
इलाके में सातवीं घटना- गैस गीजर से दम घुटने पर विवाहिता की मौत Monday 08 January 2024 07:09 AM UTC+00 जवाहरनगर थाना इलाके में हाउसिंग बोर्ड सेक्टर एक में रविवार दोपहर को बाथरूम में नहाने गई एक विवाहिता की मौत हो गई। बाथरूम में गैस गीजर लगा हुआ है। इसके कारण दम घुटने से महिला मौत होना बताया जा रहा है। इस संबंध में मृतका के परिजनों की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई।
बच्चे ने उसको आवाज लगाई और हिलाया ढुलाया तो वह कुछ नहीं बोली। इस पर बच्चे की चीख पुकार सुनकर दादी रेणू ऊपर पहुंची तो पूजा बेहोशी की हालत में बाथरूम के गेट पर गिरी हुई थी। दादी ने शोर किया तो आसपास के लोग वहां आ गए। लोगों ने तत्काल पूजा को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन शव को घर ले आए। इस संबंध में पुलिस को सूचित नहीं किया गया। घटना के संबंध में मृतक के पति को फोन पर अवगत कराया। पूर्व पार्षद ने बताया कि गैस गीजर के कारण दम घुटने से महिला की मौत हो गई।
दरअसल, गैस गीजर को चलाने और उससे बनने वाली कार्बन मोनो-ऑक्साइड गैस शरीर में पहुंचकर लाल रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती है। इससे हीमोग्लोबीन मॉलिक्यूल ब्लॉक होता है और शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह आधित होता है. इससे सांस लेने में दिक्कत, घबराहट, सिर में दर्द, सोचने की क्षमता कम होने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। लोग बेहोश हो जाते हैं और ज्यादा देर तक यही स्थिति बने रहने पर मौत हो जाती है। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
