>>: राजस्थान के इस गांव में पैंथर का गोली मारकर शिकार, एफआईआर दर्ज, शिकारी पकड़ से दूर

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Panther poaching in Rajasthan पैंथर के प्रवास के लिए मुफीद राजसमंद जिले में पांच साल के नर पैंथर को गोली मारने का मामला सामने आया है। रविवार तडक़े देलवाड़ा तहसील क्षेत्र की कालीवास पंचायत के बेरण गांव में पैंथर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर वन विभाग के पास अभी तक कोई सुराग नहीं है। अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

वनरक्षक उगमचंद्र ने बताया कि ग्रामीणों ने बैरण गांव के भैरूजी मंदिर के पास एक पैंथर के मरे होने की सूचना दोपहर करीब एक बजे दी थी। इस पर वन सुरक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह राणावत के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पांच वर्ष का नर पैंथर मृत पड़ा था। उसके शरीर पर गोली लगने के निशान पाए गए।

पेट के पास मारी गोली
मेडिकल बोर्ड के चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश छीपा, डॉ. नमोनारायण मीणा, डॉ. दिनेश कुमार चौधरी ने वन विभाग की लीलेरा स्थित नर्सरी में पैंथर का पोस्टमार्टम किया। पैंथर को पेट के पास गोली मारी गई, जो उसकी मौत की वजह बनी। मामला रविवार सुबह का ही माना जा रहा है।

गोली किसने मारी, यह जांच का सवाल
गोली किसने मारी, इसका खुलासा फिलहाल देर शाम तक नहीं हो पाया। घटना को लेकर कई तरह के सवाल उठ खड़े हुए हैं। वन विभाग कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। आशंका है कि पैंथर बाहुल्य इस क्षेत्र में किसी ने पैंथर को देखकर बचाव या उसके मूवमेंट से गुस्सा होकर गोली चला दी।

पैंथर के नाखुन, बाल, दांत सुरक्षित
मारे गए पैंथर के शरीर पर बाल, नाखुन और दांत सुरक्षित मिले। ऐसे में यह भी आशंका है कि गोली शिकार की मंशा से नहीं मारी गई। यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि पैंथर को देखकर गुस्से, डर या बचाव में गोली चला दी हो।

तडक़े 4 बजे की घटना
पैंथर को दो गोली लगी, जो चमड़ी को जो भेदकर निकल गई। एक फेंफड़ों को पार करते हुए निकली और दूसरी जांघ पर लगी। पोस्टमार्टम शाम 4 बजे हुआ। मेडिकल बोर्ड के मुताबिक इससे करीब 12 घंटे पहले उसे गोली लगी। यानि सुबह 4 बजे के करीब यह घटना हुई।

दो किमी दूर उदयपुर की सीमा
बेरण के ग्रामीणों ने बताया कि यहां पैंथर ने पिछले काफी समय से कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। आशंका जताई कि दो किमी दूर स्थित उदयपुर जिले के विकरणी रोड पर किसी ने गोली मारी हो, जहां से गोली खाने के बाद पैंथर ने यहां आकर दम तोड़ा हो। जहां पैंथर मृत मिला, वह आबादी इलाका है। 100 मीटर दूर ही करीब 120 घरों की बस्ती है।

पैंथर का बड़ा रहवास
कालीवास, तंतेला, लीलेरा, बेरण, कोटड़ी, कोलर, बरवालिया, श्यामजी का गुड़ा, देलवाड़ा कस्बा, गोरेला, गुड़ली, दाड़मी, खेतपाल का गुड़ा, मटाटा, घोड़च, नेड़च, रामा, उषाण, कुण्डा, कागमदारड़ा, केसूली क्षेत्र में बड़ी संख्या में पैंथर हैं।
----

पैंथर को गोली लगने की जानकारी मिली है। सहायक वन संरक्षक की अध्यक्षता में जांच दल गठित किया है। पोस्टमार्टम में टोपीदार बंदूक के छर्रे निकले हैं। उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बंदूकों किन-किन के पास है, उसकी भी जांच करवाई जाएगी। हमने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आलोक गुप्ता, उप वन संरक्षक, राजसमंद

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.