>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
competitions: इस शहर में न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं का देखने को मिला नया रूप Monday 08 January 2024 04:58 AM UTC+00 राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समारोह पर खेलों का आयोजन किया गया। बांगड़ स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिताओं में जिले के न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं व न्यायिक कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया। 100 मीटर दौड, 400 मीटर दौड, टेबल-टेनिस, बेडमिंटन, लॉन टेनिस, मैराथन, साइकिलिंग, कैरम, शतरंज व क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन जिला एवं सेशन न्यायाधीश पाली दिनेश त्यागी ने किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेलों के माध्यम से खिलाडियों को खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त टीम व खिलाडी आगे संभाग स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में खेलों में विजेता एवं उपविजेता रहे खिलाडियों व टीमों को पदक देकर सम्मानित किया गया। क्रिकेट में पाली सी टीम विजेता |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
