>>: Digest for January 09, 2024

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

शेखावाटी में धार्मिक पर्यटन लगातार बढ़ रहा है। सीकर जिला प्रदेश का सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन हब बन गया है। पिछले एक महीने में ही जिले में 22.65 लाख श्रद्धालुओं ने खाटूश्यामजी सहित जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन किए हैं। जो श्रद्धालुओं की प्रदेश की सबसे बड़ी संख्या है। पर्यटन विभाग के अनुसार खाटूश्यामजी के बाद जिले में सबसे ज्यादा श्रद्धालु दो जाटी बालाजी, जीणमाता, हर्ष, शाकंभरी और खंडेला धाम पहुंचे हैं। वहीं सालासर धाम में भी पहुंचने वाले भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि सरकार की ओर से यदि धार्मिक ट्यूरिज्म पर फोकस करें तो यहां के कारोबार को भी बूस्टर डोज मिल सकता है।


जयपुर को अकेले टक्कर दे रहा खाटू
खाटूश्यामजी का धार्मिक पर्यटन अकेले जयपुर के पूरे पर्यटन को टक्कर दे रहा है। पर्यटन विभाग के सूत्रों के अनुसार 2023 में जयपुर में 1.10 करोड पर्यटकों ने विभिन्न पर्यटक स्थलों के दर्शन किए हैं। जबकि अकेले खाटूश्यामजी में इससे ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

कोविड के बाद से ही धार्मिक स्थलों की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है। जिले के धार्मिक स्थलों तक पहुंच आसान होने के साथ सुविधाएं भी बढ़ी है। धार्मिक व अन्य पर्यटन स्थलों को विकसित कर जिले को आदर्श पर्यटक स्थल बनाने का प्रयास किया जाएगा।
अनु शर्मा, सहायक निदेशक, पर्यटन विभाग

शेखावाटी में धार्मिक पर्यटन के हिसाब से अपार संभावना है। सरकार को यहां एयर टैक्सी सेवा के साथ शेखावाटी के सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए विशेष बस सेवा संचालित करनी चाहिए। हर्ष पर्वत पर रोपवे सपना बना हुआ है। इस दिशा में भी सरकार को प्रयास करने चाहिए।
अरुण भूकर, ट्यूर व पर्यटन विशेषज्ञ

यह भी पढ़ें : मादक पदार्थ या बरामद माल की जगह नहीं बची थानों में, दूसरे ठिकाने तलाश रही पुलिस

खाटू बना आस्था का सबसे बड़ा केंद्र
जिले का खाटूश्यामजी मंदिर प्रदेश में आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नव वर्ष पर यहां सबसे ज्यादा 15 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए। इसके बाद जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में 8 लाख, मोती डूंगरी गणेश मंदिर में छह लाख, सालासर धाम में दो लाख, करौली के कैलामाता मंदिर में डेढ लाख, दौसा के मेहंदीपुरबालाजी मंदिर में 1.30 लाख, चित्तोडगढ़ के सांवलिया सेठ के एक लाख श्रद्धालुओं ने धोक लगाई।

एक महीने में यूं आए पर्यटक
पर्यटन विभाग के अनुसार एक महीने में जिले में सबसे ज्यादा 20 लाख धार्मिक पर्यटक खाटूश्यामजी में आए। इसके बाद दो जाटी बालाजी मंदिर में 70 हजार, जीणमाता मंदिर में 60 हजार, हर्ष में 50 हजार, शाकंभरी मंदिर में 40 हजार तथा खंडेला धाम में 35 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।प्रदेश में 2023 में करीब 17 करोड़ पर्यटक पहुंचे हैं। जिनमें से 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने धार्मिक स्थानों का दौरा किया है। इनमें सबसे ज्यादा श्रद्धालु खाटूश्यामजी पहुंचे हैं। सीकर जिला 2022 में भी ट्यूरिस्ट अट्रैक्शन में अव्वल रह चुका है। राजस्थान पर्यटन विभाग के अनुसार अजमेर में 1.32 करोड़ के बाद 1.16 करोड़ पर्यटक इस साल सीकर में ही आए थे।

Weather Forecast : राजस्थान में आज और कल दो दिन कई जिलों में ओलवृष्टि होने की संभावना है। ऐसे में सर्दी के साथ बारिश और ओलावृष्टि से ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में एक नया पश्विमी विक्षोभ सक्रिय होने से आठ और नौ जनवरी को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। विभाग के अनुसार कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में आज कल बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 9 जनवरी को जोधपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं दूसरी तरफ उत्तरी भारत में हो रहे हिमपात से पश्चिमी भारत के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों को हाड कंपकपां देने वाली ठंड ने अपने शिकंजे में कसकर रखा है। रविवार को शहर के न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट से न्यूनतम तापमापी का पारा जमाव बिन्दू से एक डिग्री सेल्सियस नीचे चले जाने से तापमान माइनस एक डिग्री रहा। माउंट में अधिकतम तापमान तीसरे दिन भी 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सवेरे विलंब से लोगों ने दिनचर्या आरंभ की।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather : आज बारिश के साथ गिरेंगे ओले, राजस्थान में बढ़ेगा सर्दी का कहर, IMD की चेतावनी जारी

काश्तकारों के खेतों, जलाशयों के किनारे, रात को घरों के बाहर खड़े किए वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, पेड़ पौधों के पतों, उद्यानों, खुले मैदानों में पाला जमने से बर्फ जमी। घने जंगलों व दुर्गम पहाड़ों के बीच बसे उत्तरज, शेरगांव के लोगों को दूध, हरी सब्जियों को बाजारों तक पहुंचाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। आसमान साफ रहने से दिन में अच्छी धूप खिली। पर्यटक रात को जल्दी अपने होटलों में चले गए। जिससे सड़क़ों में रहने वाली चहल पहल सन्नाटे में तब्दील हो गई।

यह भी पढ़ें- Weather Update: राजास्थान में आज और कल बारिश-ओलावृष्टि की संभावना, 7 डिग्री तक गिर सकता है तापमान, IMD का अलर्ट जारी

शेखावाटी में धार्मिक पर्यटन लगातार बढ़ रहा है। सीकर जिला प्रदेश का सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन हब बन गया है। पिछले एक महीने में ही जिले में 22.65 लाख श्रद्धालुओं ने खाटूश्यामजी सहित जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन किए हैं। जो श्रद्धालुओं की प्रदेश की सबसे बड़ी संख्या है। पर्यटन विभाग के अनुसार खाटूश्यामजी के बाद जिले में सबसे ज्यादा श्रद्धालु दो जाटी बालाजी, जीणमाता, हर्ष, शाकंभरी और खंडेला धाम पहुंचे हैं। वहीं सालासर धाम में भी पहुंचने वाले भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि सरकार की ओर से यदि धार्मिक ट्यूरिज्म पर फोकस करें तो यहां के कारोबार को भी बूस्टर डोज मिल सकता है।

खाटूश्यामजी बना आस्था का सबसे बड़ा केंद्र
जिले का खाटूश्यामजी मंदिर प्रदेश में आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नव वर्ष पर यहां सबसे ज्यादा 15 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए। इसके बाद जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में 8 लाख, मोती डूंगरी गणेश मंदिर में छह लाख, सालासर धाम में दो लाख, करौली के कैलामाता मंदिर में डेढ लाख, दौसा के मेहंदीपुरबालाजी मंदिर में 1.30 लाख, चित्तोडगढ़़ के सांवलिया सेठ के एक लाख श्रद्धालुओं ने धोक लगाई।

एक महीने में यूं आए पर्यटक
पर्यटन विभाग के अनुसार एक महीने में जिले में सबसे ज्यादा 20 लाख धार्मिक पर्यटक खाटूश्यामजी में आए। इसके बाद दो जाटी बालाजी मंदिर में 70 हजार, जीणमाता मंदिर में 60 हजार, हर्ष में 50 हजार, शाकंभरी मंदिर में 40 हजार तथा खंडेला धाम में 35 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

17 करोड़ पर्यटक पहुंचे प्रदेश
प्रदेश में 2023 में करीब 17 करोड़ पर्यटक पहुंचे हैं। जिनमें से 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने धार्मिक स्थानों का दौरा किया है। इनमें सबसे ज्यादा श्रद्धालु खाटूश्यामजी पहुंचे हैं।

ट्यूरिस्ट अट्रेक्शन में अव्वल रह चुका है जिला
सीकर जिला 2022 में भी ट्यूरिस्ट अट्रैक्शन में अव्वल रह चुका है। राजस्थान पर्यटन विभाग के अनुसार अजमेर में 1.32 करोड़ के बाद 1.16 करोड़ पर्यटक इस साल सीकर में ही आए थे।

जयपुर को अकेेले टक्कर दे रहा खाटू
खाटूश्यामजी का धार्मिक पर्यटन अकेले जयपुर के पूरे पर्यटन को टक्कर दे रहा है। पर्यटन विभाग के सूत्रों के अनुसार 2023 में जयपुर में 1.10 करोड पर्यटकों ने विभिन्न पर्यटक स्थलों के दर्शन किए हैं। जबकि अकेले खाटूश्यामजी में इससे ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

एक्सपर्ट व्यू....
कोविड के बाद से ही धार्मिक स्थलों की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है। जिले के धार्मिक स्थलों तक पहुंच आसान होने के साथ सुविधाएं भी बढ़ी है। धार्मिक व अन्य पर्यटन स्थलों को विकसित कर पर्यटकों को और आकर्षित कर जिले को आदर्श पर्यटक स्थल बनाने का प्रयास किया जाएगा।
अनु शर्मा, सहायक निदेशक, पर्यटन विभाग

शेखावाटी में धार्मिक पर्यटन के हिसाब से अपार संभावना है। सरकार को यहां एयर टैक्सी सेवा के साथ शेखावाटी के सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए विशेष बस सेवा संचालित करनी चाहिए। हर्ष पर्वत पर रोपवे काफी लंबे अर्से से सपना बना हुआ है। इस दिशा में भी सरकार को प्रयास करने चाहिए।
अरुण भूकर, ट्यूर व पर्यटन मामले के एक्सपर्ट

करणपुर सीट पर कांग्रेस की जीत के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने लोकतांत्रिक संस्थाओं को दरकिनार कर प्रत्याशी को मंत्री बना दिया। लेकिन जीतता तो वहीं है जिसे जनता चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार मंत्री भले ही बना सकती है लेकिन विधायक नहीं। डोटासरा सोमवार को सीकर आवास पर मीडिया से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के अभिमान पर यह जनता का तमाचा है। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को पांच साल के लिए बहुमत दिया है। लेकिन यहां तो फैसले पर्ची के जरिए दिल्ली से थोपे जा रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता के जनादेश का अपमान करने के बजाय जनहित से जोड़े हुए फैसले लिए जाने चाहिए। डोटासरा ने कहा कि यदि एक महीने में भाजपा सरकार ने कोई काम किया है तो वह है योजनाओं के नाम बदलने का। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। डोटासरा ने कहा कि सरकार को एक फ्री की सलाह भी देना चाहता हूं कि जनता के हित में फैसले लिए जाए।

जीत उसी की होती है जनता जिसको चाहती है
डोटासरा ने कहा कि करणपुरा के परिणाम ने भाजपा को आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एक पुरानी कहावत भी है कि जीत उसी की होती है जिसको जनता चाहती है। पीसीसी चीफ ने कहा कि भाजपा ने नैतिकता भूलाकर चुनाव के बीच में भाजपा प्रत्याशी को मंत्री बना दिया। चुनाव से कुछ घंटे पहले प्रत्याशी को विभाग भी दे दिया। उन्होंने कहा कि इससे साफ होता है कि लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं है।

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री व श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा मंत्री बनने पर पहली बार 11 जनवरी को सीकर आएंगे। इस दौरान उनका जिले भर से भाजपा कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे। मंत्री खर्रा का स्वागत जिले की सीमा सरगोठ से शुरू होगा जो स्वागत समारोह स्थल रामलीला मैदान पहुंचने तक जारी रहेगा। जिला मीडिया संयोजक जितेंद्र माथुर ने बताया कि मंत्री खर्रा के स्वागत समारोह की तैयारियों को लेकर एक बैठक सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में हुई। बैठक में मंत्री खर्रा के स्वागत समारोह को लेकर संयोजक डॉ. बलवंत सिंह चिराणा व जिला महामंत्री भंवरलाल वर्मा ने पदाधिकारियों से चर्चा की। स्वागत को लेकर जिम्मेदारी तय करते हुए रूट चार्ट को लेकर चर्चा की। जिले की सीमा सरगोठ से लेकर स्वागत समारोह स्थल तक करीब तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर मंत्री खर्रा का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान जिला महामंत्री भंवरलाल वर्मा, जगदीश कुमावत, रामसिंह पिपराली, सरोज कड़वासरा, अनिता शर्मा, गौरव दीक्षित, विजय सैनी, नवरंग हलवाई, राकेश नेहरा, महेश वर्मा, बोदूराम बुनकर, बाबुलाल दुल्लड़, शंकरलाल यादव, राजेश शर्मा, जितेंद्र सिंह कारंगा, हरेंद्र जेदिया, कविता चौधरी, उमा सैनी, जुगलसिंह, सूर्यवीर सिंह, राहुल बिल्खीवाल, सुरेंद्र कुमावत, महावीर सैन, सीमा अग्रवाल, अम्बिका शर्मा आदि मौजूद रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.