>>: Digest for January 09, 2024

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

झुंझुनूं जिले में सड़कों का नेटवर्क पहले से ज्यादा मजबूत होगा। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से अंतिम बजट में घोषित कई सड़कों का काम शुरू हो चुका है। जबकि कईयों के वर्क ऑर्डर हो चुके हैं। सड़कों के बन जाने के बाद लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। गांव-ढाणियों की राह भी सुगम हो जाएगी।

जानिए: कौन - कौनसी सड़कें बनेंगी
300 करोड़ रुपए होंगे खर्च

52.80 किलोमीटर सड़कों से वंचित राजस्व गांवों को जोड़ने के लिए बनेगी
289.56 किमी मिसिंग लिंक व नॉन पेचेबल सड़कें
142.08 किमी नगर निकाय के क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत होगी
10.50 किमी बाघोली से ठीकरिया नेशनल हाइवे 52 तक, 18 किमी बीलवा से नंगली सलेदीसिंह तक, 26 किमी सूरजगढ़-काजड़ा-डूलानिया-लिखवा-बेरी तक, 27 किमी झुंझुनूं, सोनासर, डाबड़ी, मंड्रेला तक, 14 किमी नृसिंहपुरा, अजाड़ी, बुगाला तक सड़क की चौड़ाई और सुदृढीकरण होगा।
25 किमी एनएच 11 से बिरमी-चंदवा तक
75.20 किमी ढेवा की ढाणी से मोहनबाड़ी, कैमरी की ढढाणी, ढाणी नाडा, परसरामपुरा-टोडपुरा-नांगल, कोलसिया होते हुए डूंडलोद तक
59.60 किमी कृषि मंडी माताजी की ढाणी करौली जोहड़ी, बुगाला, कुमावास, खिरोड़, चिराणा, राणासर, डूमरा, जेजूसर से सुनारी जोहड़ी तक
11 किमी वारिसपुरा से बीबासर तक सड़क की चौड़ाई
पांच किमी बगड़ से इस्लामपुर तक चौड़ाई व सुदृढीकरण-चार किमी भड़ौंदा कलां से बाइपास सड़क का निर्माण
तीन किमी भुकाना में बाइपास सड़क का निर्माण
25 किलोमीटर पिलानी ब्लॉक में विभिन्न सड़कों का निर्माण
12 किमी पचेरी-भालोठ हरियाणा सीमा तक चौड़ाई एवं सुदृढीकरण -14 किमी खांदवा-सांतोर-निहालोठ हरियाणा सीमा तक चौड़ाई एवं सुदृढीकरण -10 किलोमीटर सुलताना से लोयल चौड़ाई एवं सुदृढीकरण -पांच किमी चनाना से भाटीवाड़ चौड़ाई एवं सुदृढीकरण -7.50 किमी पीर दरगाह गांगियासर सड़क
52 किमी उदयपुरवाटी में संपर्क-मुख्य लिंक सड़कों का निर्माण
25 किमी नवलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में मिसिंग लिंक व संपर्क सड़कों का निर्माण
35.80 किमी टोडपुरा, मिश्रावाली ढाणी-बलवंतपुरा, रामराय की ढाणी, चेलासी, मुकुंदगढ़, सोटवारा, जाटवाली, बुगाला, डूंडलोद-सांखू बोर्डर, भोजनगर से होते हुए पुजारी की ढाणी
15 किमी नवलगढ़-गुढ़ा-चंवरा स्टेट हाइवे 82
10 किमी रोजड़ा से बीसाधाम नालपुर तक एवं सिहोड़ से बजरंगधाम से नोपाला तक सड़क का काम पूरा हो चुका।

यह भी जानें : राजस्थान का यह जिला बना सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन स्थल, सरकार करें गौर तो मिलेगा कारोबार को बढ़ावा

इनका कहना है...
जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पांच सौ किलोमीटर सड़कें बनेंगी। इन सड़कों के निर्माण पर तीन सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा आरएसआरडीसी की ओर से नेशनल हाइवे, आरओबी आदि का भी निर्माण चल रहा है। नई सड़कें बनने से गांव-ढाणियां व शहर सड़कों से जुड़ पाएंगे।
हुक्मचंद बैरवा, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, झुंझुनूं

सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से बनाई जाने वाली सड़कों पर तीन सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे। कई सड़कों के वर्क ऑर्डर हो चुके हैं और कइयों का काम शुरू कर दिया गया है।


आप अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना चाहते हैं तो कहीं चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में ऐसे कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा आप खुद भी अपने मोबाइल से यह कार्ड बना सकते हैं। जिले में अभी वर्ष 2011 की सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना में शामिल 6 लाख 94 हजार483 आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य दिया गया है। कार्ड बनाने में अभी जिला जिला प्रदेश में शीर्ष पर है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि अब तक जिले में 6 लाख एक हजार 760 का आंकड़ा हासिल कर लिया। पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड विकसित भारत संकल्प यात्रा में कार्यरत चिकित्सकीय स्टाफ, आशा एवं एनएनएम की ओर से बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा कार्य को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्मिकों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

यह करना होगा


आमजन अपने मोबाइल पर पीएमजेएवाई एप डाउनलोड कर खुद भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। प्ले स्टोर से पीएमजेएवाई एप डाउनलोड करने के बाद उसमें लॉगिन पर क्लिक करें। बैनीफिशरी पर क्लिक करें, अपना मोबाइल नंबर लिखकर वैरिफाई पर क्लिक करें। मोबाइल में आए ओटीपी को लिखें एवं मोबाइल स्क्रीन के नीचे लिखा कैपचा भी लिखें। इसके बाद आई स्क्रीन में मांगी गई जानकारी लिखें। यदि आप इस योजना के लिए पंजीकृत नहीं हैं, तो इसका मैसेज स्क्रीन पर आ जाएगा और यदि पात्र हैं तो ही अगली स्क्रीन पर जाएंगे। अगली स्क्रीन पर पहचान कार्ड में पंजीकृत परिवार के सभी सदस्यों का नाम आ जाएगा। इनमें जिस भी व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन किया जाना है, उन्हें नारंगी रंग में लिखा गया है। उसके सामने लिखे हुए डू ई-केवाईसी पर क्लिक करें। उसके बाद ऑथोराइजेशन के लिए आधार ओटीपी पर क्लिक करें और साथ ही लाभार्थी आधार का ओटीपी लिखें एवं ओके करें। मोबाइल स्क्रीन पर एक प्रमाणीकरण संदेश आएगा कि आपने परिवार दौरान के रूप में सफलतापूर्वक प्रमाणीकरण कर लिया है। ई-केवाईसी पूर्ण होने के बाद नारंगी रंग में जो नाम था वह हरे रंग में बदल जाएगा। इसके बाद आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।


5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा


योजना के तहत पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। वहीं, इस योजना में पंजीकृत परिवार के सदस्यों को देश भर के चिन्हित सरकारी व निजी अस्पतालों में अभी तक 5 लाख रुपए तक के नि:शुल्क इलाज का प्रावधान है। इसमें कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकिनगुनिया, मलेरिया, डायलिसिस एवं मोतियाबिंद सहित अन्य चिन्हित गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है।

IAS CHINMAYEE GOPAL

भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने सोमवार सुबह लगभग सवा नौ बजे झुंझुनूं कलक्टर का पदभार संभाल लिया। वह जिले की तीसरी महिला कलक्टर हैं। पहले दिन उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह हर तरह का फीडबैक ले रही हैं। यह जागरूक जिला है। मैं मेरी तरफ से श्रेष्ठ करने का प्रयास करूंगी। कोशिश रहेगी कि मुझसे मिलने के लिए लोगों को लम्बा इंतजार नहीं करना पड़े।

सवाल : आपकी प्राथमिकता क्या रहेंगी?

जवाब: पूरे जिले में सर्वे करवाया जाएगा, किस व्यक्ति को किस चीज की जरूरत है, उसके अनुसार सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलवाया जाएगा। अभी विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिले को जो लक्ष्य मिजा है, उनको पूरा करवाया जाएगा। इसके बाद लोकसभा चुनाव शांति व निष्पक्ष तरीके से करवाना प्राथमिकता रहेगी।

सवाल: आपका पसंद का कार्य जो करना चाहेंगी?
जवाब: शिक्षा मेरा पसंद का विषय रहा है। जरूरतमंद बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था शुरू करवाना चाहूंगी। इसके अलावा उनको ज्यादा से ज्यादा छात्रवृत्ति दिलवाई जाएगी। युवाओं के लिए ऐसी लाइब्रेरी विकसित की जाएगी जहां निजी से बेहतर सुविधाएं मिले। फ्री नेट, ऐसी व शांत वातावरण हो।

सवाल: आप टोंक में कलक्टर रही है, वहां की कोई खास योजना लागू करना चाहेंगी?

जवाब: टोंक व झुंझुनूं में अंतर है। यह काफी जागरूक जिला है। शिक्षा में आगे है। मेरी कोशिश रहेगी सरकारी स्कूलों का परिणाम और बेहतर रहे। वहां भौतिक वातावरण बेहतर हो। सरकारी स्कूलों का स्तर बेहतर करने की कोशिश करूंगी।

सवाल: शिकायत रहती है कि अफसर फील्ड में नहीं जाते, आप क्या कहेंगी?
जवाब: मैं खुद फील्ड में रहूंगी। फील्ड में रहने से सरकारी आंकड़ों की क्रोस जांच हो जाती है।
आंकड़ों व धरातल की सच्चाई का अंतर खुद देख सकते हैं।

सवाल: पहले भी कई कलक्टर खुद की प्लानिंग लेकर आए लेकिन पूरी नहीं हुई ?

जवाब: पिछले कलक्टर ने जो भी नवाचार किया था, उनको बंद नहीं किया जाएगा। इसके अलावा ऑफिसर्स क्लब, आबूसर हाट बाजार व नगर परिषद के ऑडिटोरियम का कार्य पूरा करवाया जाएगा।

सवाल: निरीक्षण को लेकर क्या कोई खास योजना रहेगी?
जवाब: समय-समय पर सरकारी दफ्तरों के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। केवल नए शहर का ही नहीं बल्कि पुरारे शहर का भी जायजा लूंगी। कोशिश रहेगी जनता को परेशानी नहीं हो।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.