>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
सड़कों के नेटवर्क को मिलेगी मजबूती, पांच सौ किलोमीटर लम्बी सड़कें बनेंगी Monday 08 January 2024 11:40 AM UTC+00 झुंझुनूं जिले में सड़कों का नेटवर्क पहले से ज्यादा मजबूत होगा। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से अंतिम बजट में घोषित कई सड़कों का काम शुरू हो चुका है। जबकि कईयों के वर्क ऑर्डर हो चुके हैं। सड़कों के बन जाने के बाद लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। गांव-ढाणियों की राह भी सुगम हो जाएगी। जानिए: कौन - कौनसी सड़कें बनेंगी 52.80 किलोमीटर सड़कों से वंचित राजस्व गांवों को जोड़ने के लिए बनेगी यह भी जानें : राजस्थान का यह जिला बना सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन स्थल, सरकार करें गौर तो मिलेगा कारोबार को बढ़ावा इनका कहना है... सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से बनाई जाने वाली सड़कों पर तीन सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे। कई सड़कों के वर्क ऑर्डर हो चुके हैं और कइयों का काम शुरू कर दिया गया है। |
आप खुद बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड Monday 08 January 2024 05:30 PM UTC+00
यह करना होगा
|
video आप भी जानें, झुंझुनूं की नई कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने क्या बताई प्राथमिकताए Monday 08 January 2024 05:59 PM UTC+00 IAS CHINMAYEE GOPAL भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने सोमवार सुबह लगभग सवा नौ बजे झुंझुनूं कलक्टर का पदभार संभाल लिया। वह जिले की तीसरी महिला कलक्टर हैं। पहले दिन उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह हर तरह का फीडबैक ले रही हैं। यह जागरूक जिला है। मैं मेरी तरफ से श्रेष्ठ करने का प्रयास करूंगी। कोशिश रहेगी कि मुझसे मिलने के लिए लोगों को लम्बा इंतजार नहीं करना पड़े। सवाल : आपकी प्राथमिकता क्या रहेंगी? जवाब: पूरे जिले में सर्वे करवाया जाएगा, किस व्यक्ति को किस चीज की जरूरत है, उसके अनुसार सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलवाया जाएगा। अभी विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिले को जो लक्ष्य मिजा है, उनको पूरा करवाया जाएगा। इसके बाद लोकसभा चुनाव शांति व निष्पक्ष तरीके से करवाना प्राथमिकता रहेगी। सवाल: आपका पसंद का कार्य जो करना चाहेंगी? सवाल: आप टोंक में कलक्टर रही है, वहां की कोई खास योजना लागू करना चाहेंगी? जवाब: टोंक व झुंझुनूं में अंतर है। यह काफी जागरूक जिला है। शिक्षा में आगे है। मेरी कोशिश रहेगी सरकारी स्कूलों का परिणाम और बेहतर रहे। वहां भौतिक वातावरण बेहतर हो। सरकारी स्कूलों का स्तर बेहतर करने की कोशिश करूंगी। सवाल: शिकायत रहती है कि अफसर फील्ड में नहीं जाते, आप क्या कहेंगी? सवाल: पहले भी कई कलक्टर खुद की प्लानिंग लेकर आए लेकिन पूरी नहीं हुई ? जवाब: पिछले कलक्टर ने जो भी नवाचार किया था, उनको बंद नहीं किया जाएगा। इसके अलावा ऑफिसर्स क्लब, आबूसर हाट बाजार व नगर परिषद के ऑडिटोरियम का कार्य पूरा करवाया जाएगा। सवाल: निरीक्षण को लेकर क्या कोई खास योजना रहेगी? |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |


