>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
नए साल की पार्टी में 2 दिन जमकर बिकी शराब, जानें इस साल आबकारी विभाग को कितने करोड़ का हुआ फायदा Monday 08 January 2024 06:06 AM UTC+00 टोंक जिले में हाल ही ने साल में टोंक जिले में दो दिन में एक करोड़ 32 लाख 65 हजार 835 रुपए की शराब बिकी है। सिर्फ दो दिन में यह आबकारी विभाग टोंक को राजस्व मिला है। जिला आबकारी विभाग टोंक गिरिवर शर्मा ने बताया कि टोंक जिले में नए साल के जश्न से पूर्व 31 दिसम्बर को एक करोड 28 हजार 286 रुपए की अंग्रेजी शराब, 17 लाख 75 हजार 593 रुपए की देशी शराब की बिक्री हुई। |
चार साल बाद बना भवन: छह माह बाद भी नहीं हुआ चालू Monday 08 January 2024 06:13 AM UTC+00 राजमहल से अलग होकर पंचायत बनी देवीखेड़ा में चार वर्ष गुजर जाने के बाद भी लोगों को पंचायती कार्य को लेकर गांव-गांव भटकना पड़ रहा है। यहां खुरडो का झोपड़ा गांव के करीब चार वर्ष बाद राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन तो बना दिया गया, मगर छह माह बीत जाने के बाद भी भवन चालू नहीं हो सका। जिसके चलते पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को पंचायती कार्य के लिए गांव- गांव भटकना पड़ रहा है। गांव से दूर सुविधाओं का अभाव चार वर्ष बाद लाखों की लागत पर बनाया गया पंचायत भवन देवीखेड़ा गांव से दूर खेतों के करीब बनाया गया है। जहां चारों तरफ जंगल के साथ ही सडक़ मार्ग तक का अभाव है। जहां पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। भवन के चारों तरफ चार दीवारी भी नहीं बनाई गई। कार्मिकों के लिए पेयजल व बिजली आदि की समस्या बनी हुई है। ऐसे में अभी तक एक भी कर्मचारी भवन में नहीं बैठते हैं। जिससे लोगों को पंचायती कार्य के लिए सरपंच, सचिव को गांव गांव ढुंढना पड़ता है। लोकार्पण के बाद भी लटका ताला पंचायत भवन का देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीना की ओर से लोकार्पण तो विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से पूर्व ही कर दिया गया है। लोकार्पण के बाद भी एक भी दिन कोई कर्मचारी भवन में नहीं आया है। यहां अभी भी ताला लटका हुआ है। पंचायत क्षेत्र में चार साल बाद भी पशु चिकित्सालय, आंगनबाड़ी भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र, पटवार भवन आदि भी नहीं बनाए गए है। -देवीखेडा पंचायत में कर्मचारी नहीं बैठ रहे हैं तो कार्रवाई करेंगे। ये मामला पहले मेरी जानकारी में नहीं था। आगे से ऐसा नहीं होगा। मच्छरों के प्रकोप से बीमारियों का प्रकोप |
स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा, ट्रेलर में लगी आग, सरसों की बोरियां जलकर हुई राख Monday 08 January 2024 06:39 AM UTC+00 स्टेट हाइवे पर दामोदरपुरा मोड़ के पास रविवार सुबह स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर सडक़ किनारे गड्ढे में पलट गया। इसके बाद शॉर्ट सर्किट होने से ट्रेलर में आग लगने से सरसों की बोरियां जलकर राख हो गई। आग लगने की भनक लगते ही चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर मालपुरा नगरपालिका से दमकल मौके पर पहुंची।इस दौरान दमकल चालक अशोक शर्मा व फायरमैन रामदेव ने मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। ट्रेलर चालक रमेश ने बताया कि वह ट्रेलर में सरसों की बोरियां भरकर कोटा से दूदू जा रहा था। अचानक स्टेयरिंग फेल होने से ट्रेलर सडक़ किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग से ट्रेलर में भरी सरसों की करीब 700 बोरियां जलकर राख हो गई। साथ ही ट्रेलर जलकर खाक हो गया। इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार टोडारायङ्क्षसह. पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाप्रभारी रोडूलाल ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में लोचु का बास थाना मनोहरपुर जयपुर ग्रामीण निवासी राज्यवर्धन ङ्क्षसह पुत्र रतनलाल वांछित था। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एएसआई महावीर प्रसाद ने आरोपी को अजमेर कारागाह से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया। जिसे रविवार को अवकाश कालिन मजिस्ट्रेट उनियारा के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। |
नाड़ी व बाडी नदी में मिट्टी खनन करती जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त Monday 08 January 2024 02:21 PM UTC+00 नाड़ी व बाडी नदी में मिट्टी खनन करती जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त जिन्हें विभागीय चेक पोस्ट मोटूका पर सुपुर्दगी में दिया गया है। सहायक खनिज अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि विभागीय दल मय बॉर्डर होमगार्ड के साथ सौरण गांव पहुंचा। जहां विभागीय वाहन को देखकर मजदूर भाग छूटे। मौके पर एक जेसीबी अवैध खनन करती हुई मिली।
लेकिन पुलिस ने वाहन मालिक कमलेश गुर्जर (35) पुत्र जमनालाल गुर्जर निवासी मवाशीपुरा उर्फ थूनी बरोनी को गिरफ्तार कर लिया। बरोनी थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गांव बगडी के तन इस्माइलपुरा रोड से अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं। दोनों के चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और मालिक के विरुद्ध अवैध खनन व परिवहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। |
टोंक जिला कलक्टर डॉ सौम्या झा ने किया कार्यभार ग्रहण, विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रगति की समीक्षा की Monday 08 January 2024 02:34 PM UTC+00 भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ सौम्या झा ने रविवार को टोंक जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का कार्यभार सम्भाल लिया है। नवनियुक्त जिला कलक्टर इससे पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गृह विभाग में संयुक्त सचिव एवं जिला परिषद टोंक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी है। इस दौरान उन्होने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। डॉ सौम्या झा ने सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के समीक्षा बैठक ली। विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन में प्रगति की समीक्षा की जिला कलक्टर डॉ सौम्या झा ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के कैंपों में आमजन को जागरूक कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ा जाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा में पात्र लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे जिला कलक्टर ने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, नैनो उर्वरक एवं ड्रोन प्रदर्शन, कैंपों में क्विज में भागीदारी, विकसित भारत का संकल्प, मेरी कहानी-मेरी जुबानी, पुरस्कार वितरण एवं स्वास्थ्य कैंप आदि के तहत पात्र लाभार्थियों की प्रगति की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे जिला कलक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिन ग्राम पंचायतों में आगामी दिनों में कैंप आयोजित किए जाने है वहां अधिकारी पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर प्री कैंप एक्टिविटी पर विशेष ध्यान दे। साथ ही पूर्व में आयोजित हो चुके कैंपों में लाभ से वंचित रहे लोगों को पोस्ट कैंप आयोजित कर योजनाओं से जोडकऱ लाभ पहुंचाएं। आज यहां आयोजित होंगे कैंप |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |




