>>: Digest for January 09, 2024

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

यदि आप सामाजिक, आर्थिक जनगणना-2011 के चिन्हित परिवार के सदस्य हैं तो अपना आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनवा लें। इस कार्ड को आप स्वयं अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं। आयुष्मान कार्ड की मदद से देश के किसी भी सूचीबद्ध सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना) से आयुष्मान कार्डधारियों को यह लाभ दिया जा रहा है।सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी ने बताया कि जिले में सामाजिक, आर्थिक जनगणना के लक्षित करीब 1.50 लाख परिवारों के 6 लाख सदस्यों (602066 सदस्यों) में से करीब 3 लाख (292465) सदस्यों के अब तक आयुष्मान कार्ड बन चुके है। जबकि 3 लाख से अधिक (309601) सदस्य अभी भी इससे वंचित है।

डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. गोविन्द सिंघल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लग रहे शिविरों के साथ ही सभी शहरी-ग्रामीण सीएचसी, पीएचसी, डिस्पेंसरी व उप केन्द्रों पर भी स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से ई-केवाईसी की जा रही है। इन केन्द्रों पर जाकर भी लाभार्थी अपने आधार कार्ड या आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर से ई-केवाईसी करवाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की 48 फीसदी उपलब्धी अर्जित हुई है। जिले में आयुष्मान कार्ड की प्रगति को लेकर जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक लेंगे।

आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड के लिए ऐसे करें ई-केवाईसी

गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान एप इंस्टॉल कर लॉगिन के लिए बेनेफिशरी मॉड का चयन करें। अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करें व प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर सत्यापन करें। इसके बाद लाभार्थी खोज का पेज प्रदर्शित होगा, जिसमें आप से संबधित सूचनाओं का चयन करें। इसके बाद लाभार्थियों की सूची प्रदशित होगी, जिसमें नारंगी कलर में प्रदर्शित नाम की ई-केवाईसी करने के लिए ईकेवाईसी का बटन दबाएं तथा इसके प्रमाणीकरण के लिए आधार ओटीपी का चयन करें। आधार संख्या को सत्यापित करें, इसके बाद प्रदर्शित घोंषणा पत्र पर स्वीकृति के लिए अनुमति का बटन दबाएं। अधार संख्या सत्यापन होने के बाद हरा टिक प्रदर्शित होगा। जिस लाभार्थी का ई-केवाईसी किया गया है। उस आधार नम्बर में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें तथा ई-केवाईसी के लिए प्रयुक्त मोबाइल पर आया ओटीपी दर्ज करें। इस तरह ई-केवाईसी होने पर प्रमाणीकरण का मैसेज प्रदर्शित होगा। इसके साथ ही ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तकः अंबेडकर नगर, विज्ञान नगर विस्तार योजना (सेक्टर 6, 7, 8 व 9), गणेश नगर, इंदिरा गांधी नगर, संजय गांधी नगर सेक्टर 1, पीएंडटी कॉलोनी, झाडू बस्ती, उडि़या बस्ती, अमन कॉलोनी।

सुबह 10 से शाम 3 बजे तकः आकाश नगर, प्रगति नगर, श्याम नगर, बालाजी आवास, शुभ लाभ एन्क्लेव, ब्रिज विला, बख्शी स्प्रिंगडेल्स स्कूल, उत्तम नगर, हरि नगर, मनसा कॉलोनी, अर्जुन विहार, बालाजी आवास -1,2,3 देवली अरब रोड पर, अशोक विहार, उज्ज्वल विहार।

सुबह 10.30 से दोपहर 3:30 बजे तकः राजीव गांधी नगर (प्लॉट 1 से 58, 93 से 128, 202 से 213, 340 से 394), मालखेड़ा होटल, एलन सफाल्य, एलन साकार।

सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तकः मोटर मार्केट के अंदर, मोटर मार्केट/दुकान नंबर-44 के पीछे, मंगलम ढाबा, सेक्टर-1, जाट समाज भवन, कॉमर्स कॉलेज रोड, तलवंडी सेक्टर ए, बी और सी, वैद्य दाऊ दयाल सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल।

सुबह 10 से शाम 1:30 बजे तकः देवाशीष सीटी।

सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तकः सकतपुरा, जंगलाठ की चौकी, अग्रसेन स्कूल, लक्ष्मी मैरिज गार्डन और आसपास का क्षेत्र।

सुबह 11 से 2 बजे तकः विंडसर पार्क, गणपति नगर और निकटवर्ती क्षेत्र।

सुबह 11 से शाम 4 बजे तकः बजाजनगर, पार्वतीपुरम, पारसनाथ रेजीडेंसी, वृन्दावन विहार, पारसनाथ प्लेजेंट, श्रीनाथ स्पेशल, पारसनाथ पुरम और पारसनाथ विहार, इंस्ट्रुमेंटेशन लिमिटेड कॉलोनी, न्यू राजीव गांधी नगर।

सुबह 10.30 से शाम 4:30 बजे तकः रंगबाड़ी योजना सेक्टर 2, महावीर नगर एक्सटेंशन 3 सेक्टर, स्वामी विवेकानन्द नगर, पुराना जवाहर नगर।

सुबह 11 से दोपहर 2:30 बजे तकः गणेश चौक, हरिजन बस्ती खेड़ली फाटकसुबह 11 से दोपहर 5 बजे तकः रामदास नगर और कालातालाब शमशान के पास का क्षेत्र।

दोपहर 2 से दोपहर 5 बजे तकः लक्ष्मी विहार, पूनम कॉलोनी, तिरंगा चौराहा।

सुबह 10:30 से दोपहर 5 बजे तकः आनंद विहार, इमानुएल स्कूल डडवाड़ा क्षेत्र, चर्च और राजेंद्र होटल डडवाडा क्षेत्र।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.