>>: Digest for January 11, 2024

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

शीतकालीन अवकाश के बाद जिला कलक्टर की ओर से सर्दी की ठिठुरन के कारण विद्यालयों में कक्षा एक से आठ का 10 जनवरी तक अवकाश किया हुआ है। ऐसे में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जयकिशनपुरा के शिक्षक घर-घर जाकर इन बच्चों को निरंतर पढ़ाई करवा रहे है। जिससे वो शिक्षण से निरंतर जुड़े रह सके।

प्रधानाध्यापक हेमराज माली, शिक्षक मोरपाल गुर्जर, दिनकर विजयवर्गीय, शंकरलाल मीणा, रायङ्क्षसह, मोहनलाल गुर्जर, घन श्याम लक्षकार, कन्हैया शर्मा, निरमा चौधरी, शारीरिक शिक्षक अंकित की टीम विद्यालय में हमेशा सक्रिय रहकर कार्य कर रही है। मोरपाल गुर्जर ने बताया कि बच्चों को उनके घर-घर जाकर पढ़ाया जा रहा है।

आरकेएसएमबीके परीक्षा से जुड़ी दक्षताओं पर कार्य कर रहे है। शीतकालीन अवकाश में भी दक्षता आधारित शिक्षण गतिविधि रोजाना करवाई गई। यह विद्यालय सर्दी, गर्मी, मध्यावधि अवकाश में कई वर्षों से कैंप का आयोजन कर रहा है। इस बार भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढकऱ भाग लिया।

इस तरह करा रहे अध्ययन
शिक्षक विद्यालय के जो बच्चें आस-पास में ही रहते हैं उन्हें किसी भी एक विद्यार्थी के घर पर ही एकांत वातावरण में बैठाकर उन्हें अध्ययन करवा रहे हैं। करीब दो घंटे तक एक ही स्थान पर समूह में बच्चों को अध्ययन करवाने के बाद दूसरे समूह को एकत्रित करके अध्ययन करवा रहे हैं। जिससे बच्चों के अध्ययन में निरंतरता रहे।

नगर परिषद में अंधेरगर्दी का आलम इस कदर है कि नामांतकरण खुलने से पहले ही विज्ञान नगर कॉलोनी को एप्रुव्ड कर दिया। अनदेखी एवं राजनीतिक दबाव के चलते नगर परिषद के अधिकारियों ने दस्तावेज तक नहीं देखे। वहीं शहर से दूर खेतों में सडक़ समेत सुविधाएं उपलब्ध करा दी। जबकि शहर की घनी आबादी सुविधाओं को तरस रही है। जबकि नियमानुसार पहले नगर परिषद के नाम नामांतकरण खुलना चाहिए और कॉलोनी में मास्टर प्लान के तहत सभी सुविधाएं कॉलोनाइजर की तरफ से कराई जानी चाहिए। लेकिन डाइट रोड की इस कॉलोनी में ऐसा देखा तक नहीं गया। यह तो एक बानगी है।


अन्य कॉलोनियों की भी जांच हो तो ऐसे कई मामले सामने आ सकते हैं। वहीं खेतों में सडक़ बनाने के मामले में महज नोटिस देकर ही खानापूर्ति की गई है। जबकि गलत रिपोर्ट पेश करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए थी।

एक्सपर्ट बोले...जारी नहीं हो सकते पट्टे

प्रोपर्टी एक्सपर्ट लोकेश कुमार के अनुसार बिना नामांतकरण खुले एप्रुव्ड कॉलोनी में नियमानुसार पट्टे नहीं बनाए जा सकते। पहले लेआउट-प्लान को स्वीकृत कराने के बाद वहां सुविधा देखी जाती और फिर नामांतकरण खोला जाता। लेकिन शहर की कॉलोनियों में ऐसा नहीं किया गया।

इधर, 34 साल से पट्टाशुदा मकान, फिर भी नहीं सडक़

शहर की कई कॉलोनियां ऐसी है, जहां लोग 30 से 40 साल से रह रहे हैं। इनके नगर परिषद ने पट्टे भी जारी किए हैं। लेकिन अभी तक वहां सडक़ तक नहीं बनी है। ऐसा ही मामला सवाईमाधोपुर रोड सरदार नगर का है। जहां के निवासी मोहम्मद फुरकान ने बतायाकि यहां लोग 1990 से पहले से निवास कर रहे हैं। सभी के पट्टे भी बने हुए हैं। लेकिन सड$क बनवाने के लिए नगर परिषद के चक्कर काट रहे हैं। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है।

यह बोली आयुक्त
यह कॉलोनी 2013 में एप्रुव्ड हुई है। इसके दस्तावेज देखने होंगे। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एक्सईएन समेत अन्य को नोटिस दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
मामता नागर, आयुक्त, नगर परिषद, टोंक

जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को महज 8 रुपए में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से रसोई योजना चलाई जा रही है। पहले इस योजना में रोटी, दाल व सब्जी ही मिला करती थी। लेकिन इसमें अब चावल या खिचड़ भी शामिल की गई है। ऐसे में अब भोजन का कुल वजन 600 ग्राम हो गया है। पहले यह 450 ग्राम था।

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 14 तथा शहरी क्षेत्रों में 19 रसोई योजना संचालित है। इनमें से टोंक में एक रसोई बंद है। वहीं श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना का नाम पहले इंदिरा गांधी शहरी व ग्रामीण योजना था। जिसे हाल ही में बदला गया है।

दोनों समय मिलता है भोजन:

रसोई योजना में सुबह व शाम प्रति थाली 8 रुपए मिलती है। इसमें चपाती, दाल, सब्जी व अब चावल खिचड़ी भी मिलेगी। शहर में 9 रसोई योजना संचालित की थी। लेकिन सआदत अस्पताल स्थित रसोई में मिली गड़बड़ के बाद उसे बंद कर दिया गया। अब शहर में 8 रसोई चल रही है। इसकी निगरानी नगर परिषद कर रही है। वहीं गांवों में जिला परिषद की ओर से देखा जा रहा है।

टोंक जिले से शुरू हुई थी ग्रामीण रसोई योजना

इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना की शुरुआत 10 सितम्बर 2023 को टोंक जिले के निवाई से हुई थी। जबकि शहरी योजना इससे पहले शुरू हुई थी।

ग्रामीण क्षेत्र में इन जगहों पर चल रही

ग्रामीण क्षेत्र में 14 जगह योजना चल रही है। देवली ब्लॉक में आवां, नगरफोर्ट, नासिरदा, राजमहल, मालपुरा में डिग्गी, लाम्बाहरिङ्क्षसह, लावा, पचेवर, निवाई में दत्तवास, झिलाय, पीपलू, उनियारा में अलीगढ़, बनेठा था सोप में योजना चल रही है।

ये है शहरों की स्थिति

जिले के शहरों में 19 रसोई योजना संचालित है। इसमें से टोंक में एक बंद होने पर 18 चल रही है। मालपुरा में तीन, देवली, निवाई, टोडारायङ्क्षसह तथा उनियारा में दो-दो तथा टोंक शहर में 9 है।

यह है रसोई में थाली का मीनू- 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100ग्राम सब्जी, 100ग्राम चावल या खिचड़ी, 600 ग्राम वजन

राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण रसोई योजना में बदलाव किया गया है। इसका नाम अब श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना है।

शैलेन्द्र कुमार, जिला नोडल अधिकारी ग्रामीण रसोई योजना टोंक

जिले में 19 रसोई योजना चल रही है। इसमें से टोंक में एक रसोई योजना गड़बड़ की शिकायत के बाद बंद कर दी गई थी।
ममता नागर, जिला नोडल अधिकारी शहरी रसोई योजना टोंक

डिग्गी का चर्चित मामला: संत सियाराम की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
टोंक जिले के मालपुरा उपखण्ड स्थित डिग्गी कस्बे में भूरिया महादेव मन्दिर के संत सियाराम दास बाबा की हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह मामला काफी चर्चित रहा था। लगातार विरोध प्रदर्शन कर बाजार भी बंद कराए गए थे।


डिग्गी थाना पुलिस ने भूरिया महादेव मन्दिर के संत सियाराम दास बाबा की हत्या कांड का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में तीन आरोपियों और चिह्नित किया है, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों ने हत्या चोरी के लिए की थी। आरोपी संत के पास से 45 हजार रुपए ले गए थे। पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजपुरा थाना लाम्बाहरिसिंह हाल गैलपुर पुलिस थाना अराईं जिला अजमेर निवासी जोधाराम उर्फ जोध्या उर्फ मुकेश पुत्र सुरजमल मोग्या तथा भवानीपुरा थाना डिग्गी निवासी बालू उर्फ रामावतार पुत्र प्रेमा मोग्या है।

आरोपियों के खिलाफ पूर्व भी कई मामले दर्ज हैं। हत्या की वारदात 29 अगस्त 2023 की है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा पुष्पेन्द्र सिंह के निकट सुपरविजन में जांच शुरू की गई।


पहले की थी रैकी


आरोपी बालू मोग्या की ओर से पहले मन्दिर की रैकी की गई। इसके बाद आरोपी जोधाराम मोग्या को वारदात करने के लिए बुलाया।

दोनों अपने अन्य साथियों के साथ आकर वारदात को अंजाम देने के लिए कस्बे के समीप सुनसान जंगल में छिप गए। देर रात मोटरसाइकिलों पर घटनास्थल के समीप पहुंच गए और मोटरसाइकिलों को छिपा दिया। पास के खेतों के रास्ते मन्दिर में प्रवेश कर नकबजनी का प्रयास कर रहे थे।


संत जागे तो किया था हमला


आरोपी जब चोरी कर रहे थे तब संत जाग गए। ऐसे में आरोपियों ने संत के सिर पर दनादन कई वार कर दिए। इससे संत अचेत होकर गिर गए। इसके बाद आरोपी उनके पास रखी चाबी निकाल कर कमरे में घुस गए और वहां रखे करीब 45 हजार रुपए निकालकर वहां से अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए।


आरोपियों को उसी वक्त संदेह हो गया था कि मारपीट की वजह से संत की मृत्यु हो गई है। ऐसे में राशि का बंटवारा कर अलग-अलग स्थानों पर चले गए और खेतों की रखवाली के काम में लग गए। ताकि किसी को उन पर शक नहीं हो।

पहले भी दर्ज है हत्या का मामला


आरोपी जोधाराम गंभीर प्रवृत्ति का है। इसके खिलाफ थाना दूनी में वर्ष 2011 में हत्या, पुलिस थाना बौंली जिला सवाईमाधोपुर में हत्या एवं पुलिस थाना चौथ का बरवाडा जिला सवाईमाधोपुुर में नकबजनी व पुलिस हिरासत से हवालात तोडकऱ भागने के प्रकरण दर्ज है। आरोपी बालू उर्फ रामावतार के खिलाफ पुलिस थाना डिग्गी के तीन मन्दिरों में नकबजनी करने का प्रकरण दर्ज है।

कार रोक सीएम भजनलाल शर्मा ने की कार्यकर्ताओं से मुलाकात, नाम से पुकारा
केकड़ी से देवली होते हुए जयपुर जा रहे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे टोंक में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सीएम भजनलाल शर्मा का फूल मालाओं व गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।


इस दौरान सीएम भजन लाल ने सभी के हाल जाने और पार्टी की जानकारी ली। कानून व्यवस्था की जानकारी ली। कार्यकर्ताओं को बकायदा नाम से भी पुकारा। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। स्वागत करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर, नगर परिषद की पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, विष्णु शर्मा, सतीश चंदेल आदि मौजूद थे।


सोहेला में पी चाय

सीएम भजनलाल शर्मा सोहेला में रुके। जहां उन्होंने कुछ देर अलाव तापा और पदाधिकारियों के साथ चाय पी। भाजयुमो प्रदेश महामंत्री चन्द्रवीरसिंह चौहान ने बताया कि सादगी के साथ सीएम भजनलाल सोहेला में एक होटल पर रुके। जहां उन्होंने कई लोगों से बात भी की। चाय पीने के बाद वे जयपुर के लिए रवाना हो गए।


अनुरोध पर रुके सीएम

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार देर शाम केकड़ी जिले में आयोजित कार्यक्रम के बाद देवली सडक़ मार्ग से जयपुर निकले। इस दौरान यहां जयपुर कोटा बाईपास पर एक होटल के बाहर खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर स्वागत के लिए कार से नीचे उतरे।

इस दौरान कार्यकर्ताओं से कुछ मिनट परिचय ले जयपुर के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री केकड़ी जिले भंडावास गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.