>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
IAS Rukmani Riar: कक्षा 6 में हो गई थी फेल, अपनी मेहनत के दम पर बनी UPSC टॉपर, कलेक्टर पति से गजब का संयोग Sunday 07 January 2024 09:33 AM UTC+00 IAS Transfer List 2024 : राज्य सरकार ने 72 आइएएस और 121 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। राजस्थान के 50 जिलों में से 36 जिलों में कलक्टर बदले गए हैं।राजस्थान कैडर की आईएएस रुकमणि रियार का भी तबादला हुआ है। उन्हें जयपुर ग्रेटर नगर निगम आयुक्त पद पर लगाया है। रियार इससे पहले हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट थीं। गोयल को निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन, जयपुर के पद पर लगाया है। इन्हें बाबूलाल गोयल की जगह लगया गया है रुकमणि रियार के पति सिद्धार्थ सिहाग का भी तबादला कम उम्र में ही बोर्डिंग स्कूल भेजा यह भी पढ़ें : राजस्थान में 50 में से इन 36 जिलों के कलेक्टर बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट इसके बाद रुकमणि ने सोचा कि अब वे कड़ी मेहनत करेंगी। धैर्य और योजना के साथ तैयारी की जाए तो दुनिया की किसी भी परीक्षा में पास होना संभव है। रुकमणि ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से मास्टर्स डिग्री लेने के साथ-साथ कई एनजीओ के साथ काम भी किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता बलजिंदर सिंह, माता तकदीर कौर, अपने शिक्षकों और दोस्तों को दिया है। उन्होंने 2011 में यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया था। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से मास्टर्स डिग्री लेने के बाद उन्होंने पहले चांस में ही यह बड़ी कामयाबी हासिल की थी। खास बात यह है कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए किसी प्रकार की कोई कोचिंग नहीं ली थी। यह भी पढ़ें : राजस्थान की भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, पलटा गहलोत सरकार का ये फैसला |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
