>>: Jhunjhunu News : बजरी माफियाओं ने थानाधिकारी के साथ की मारपीट, वर्दी भी फाड़ी, छुड़ा ले गए ट्रैक्टर

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Crime News : झुंझुनूं जिले के चुड़ीना गांव की नदी में अवैध बजरी खनन की सूचना पर मौके पर पहुंचे पचेरी कलां थानाधिकारी व एक कांस्टेबल के साथ खनन माफियाओं ने मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी और जान से मारने की धमकी देकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गए। मामला रविवार का है लेकिन पुलिस ने इसका खुलासा मंगलवार को किया है। थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि रविवार को मारपीट के वांछित आरोपियों की तलाश में नांगल काठा (हरियाणा) होते हुए भालोठ गांव पहुंचे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चुड़ीना गांव की नदी में बजरी का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। बजरी खनन की सूचना पर वह श्योपुरा गांव के पास पहुंचे थे। वहां बिना नम्बर की दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक कर पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान हरियाणा नम्बर की एक कार आई। उसमें काकड़ा निवासी राजकुमार उर्फ लीलू राजपूत, नांगलकाठा (हरियाणा) निवासी कृष्ण कुमार अहीर, चुड़ीना निवासी तीरखा व सत्यवीर खाती थे। उन्होंने पुलिस की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। उन्होंने अपनी जान-पहचान के 10-15 अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया। सभी ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की। कांस्टेबल रोहिताश को नीचे गिरा दिया और मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। बीच-बचाव करने पर थानाधिकारी के शर्ट की कॉलर पकड़ कर उनसे मारपीट की और वर्दी फाड़ कर नेम प्लेट को तोड़ दिया। राजनैतिक पहुंच होने की भी धमकी दी। बाद में उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरी बजरी को खाली किया लेकिन मौका देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर वहां से भाग गए।

इनका कहना है...
चुड़ीना गांव की नदी में अवैध बजरी खनन की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में अवैध बजरी भरी हुई मिली। उन्हें रोका गया तो उन्होंने अन्य लोगों को बुलाकर मेरे व स्टाफ के साथ मारपीट की तथा वर्दी को फाड़ दिया, नेम प्लेट को तोड़ दिया। बाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली को खाली करते वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर वहां से भाग गए। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में दबिश दी जा रही है।
रणजीत सिंह, थानाधिकारी पचेरी कलां

यह भी पढ़ें : Bharatpur News : बस में परिचालक ने महिला यात्री से किया बलात्कार, भरतपुर के बयाना बस स्टैंड की है घटना

एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
पुलिस ने मामले में एक आरोपी चुड़ीना निवासी तीरखा को गिरफ्तार कर लिया है तथा तीन आरोपी फरार है। आरोपी एक बोलेरो मौके पर छोड़ गए, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

शांतिभंग करने पर पांच अन्य गिरफ्तार
मारपीट की घटना के बाद पुलिस चुड़ीना नदी में बने नाके पर गई तो वहां पर बजरी के ढेर के पास पांच जने मिले। पुलिस ने माइनिंग विभाग को सूचना दी। नाम पूछने पर एक ने अपना नाम खेड़की तन महेन्द्रगढ़ निवासी अमित कुमार, दूसने ने नांगलकाठा निवासी राकेश कुमार व लक्ष्मीनारायण अहीर, तीसरे ने देवास तन महेन्द्रगढ निवासी बाबूलाल अहीर, चौथे ने श्योपुरा तन पचेरी कलां निवासी राजकरण अहीर होना बताया। उन्हें शांतिभंग करने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से बोलेरो गाड़ी, एक स्कूटी व बाइक जब्त की गई है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.