बदहाल यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल बगैर रास्ते सिकुड़े

सुजानगढ़. शहर में बिगड़ती यातायात व पार्किंग व्यवस्था को लेकर शहरवासी परेशान है। नगर परिषद, पुलिस व प्रशासन के जिम्मेदार अफ सर सब कुछ जानकर चुप्पी साधे है। जन समस्या के समाधान के प्रति अनदेखी बरत रहे हैं। अशोक सर्किल से लेकर बस स्टेण्ड, स्टेशन रोड, घंटाघर, मुख्य चारो बाजार, गांधी चौक, महाराणा प्रताप मार्ग, सुभाष मार्ग सहित कई बाजारों के हालात इस कदर बिगड़े हुए हैं कि जहां से गजरो वहीं सड़क पर बाइक चौपहिया वाहनों की कतारे सड़क पर लगी है। इस कारण 16 से 40 फीट चौड़ी सड़कें सिमटकर एक चौथाई भी पैदल राहगीरों के लिए खाली नहीं रहती। पार्किंग स्थल घोषित न होने से अतिक्रमणों का भी आशिंक योगदान है। पुलिस प्रशासन के जबान निर्धारित पॉइन्ट पर नजर न आने से मनमर्जी की पार्किंग बेरोकटोक है। बड़े पुलिस व परिषद के अधिकारी इन समस्या को लेकर गम्भीर नहीं है। पिछले लम्बे समय से एक बार भी व्यापारिक संगठनो से इनके समाधान पर चर्चा नहीं की है।
इनका कहना है
सड़कों पर वाहन इसलिए खड़े करते हैं कि नगर परिषद ने अभी तक शहर में कहीं भी पार्किंग स्थल नहीं बना रखे हैं। गांधी चौक सभा मंच को पार्किंग स्थल बनाने से एक चौथाई पार्किंग समस्या हल हो जाएगी।
विजय अरोड़ा, मिठाई विक्रेता, सुजानगढ़।

गणेश मन्दिर व सुभाष मार्ग के पास पार्किंग स्थल बनाएं और घंटाघर के पास नो पार्किंग घोषित हो। तब कुछ राहत मिल सकती है। पुराने परिषद कार्यालय की जगह अंडर ग्राउण्ड पार्किंग बने।
विजय चौहान, दुकानदार, सुजानगढ़।

सामाजिक न्याय-अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का प्लान है कि प्राचीन नगर परिषद कार्यालय, पुलिस थाना व आसपास भूमि पर कई मंजिला भवन बनाकर नीचे बड़ी पार्किंग व्यवस्था हो। तत्काल नया बाजार, गांधी बालिका स्कूल व ईदगाह के सामने (नाले पर), नये परिषद कार्यालय के सामने पार्किंग व्यवस्था कर जनता को राहत व परिषद की आय बढ़ाई जा सकती है।
बाबूलाल कुलदीप, तत्कालीन उपसभापति, नगरपरिषद सुजानगढ़।

शहर का हृदय स्थल गांधी चौक है, जहां 5 रास्ते लगते हैं। सर्वाधिक भीड़ यहां रहती है, लेकिन शासक-प्रशासक की ओर से पार्किंग व्यवस्था नहीं है। इसलिए सभामंच की खाली जगह में पार्किंग हो, जब यहां कार्यक्रम हो। तब खाली करा ली जाए।
पवन सोनी, ज्वैलर्स, गांधी चौक सुजानगढ़।

शहर के मुख्य बाजारो को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कम से कम एक दर्जन स्थानो पर नगरपरिषद को पार्किंग व्यवस्था ठेके पर देनी चाहिए ताकि वर्तमान अव्यवस्था से छुटकारा मिले। प्रशासन को पार्किंग स्थल निर्धारित करने के बाद सख्त कदम उठाने चाहिए।
मदनलाल इनाणियां, सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर सुजानगढ़।



September 27, 2020 at 06:34AM