>>: भीलवाड़ा से गुजरेगी उर्स मेला स्पेशल ट्रेन

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Urs Mela special train

अजमेर में आठ जनवरी से आयोजित 812 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मुम्बई सेट्रल-अजमेर-मुम्बई सेंट्रल (02 ट्रिप) एवं वलसाड-अजमेर-वलसाड (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया है।

मुम्बई सेंट्रल-अजमेर उर्स
रेलवे के अनुसार मुम्बई सेंट्रल-अजमेर-मुम्बई सेंट्रल उर्स स्पेशल रेलसेवा के कुल दो टि्प होंगे।
गाडी संख्या 09019, मुम्बई सेट्रल-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 13 जनवरी 24 व 15 जनवरी 24 को मुम्बई सेट्रल से रात 9.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। भीलवाड़ा में आगमन समय सुबह 11.55 बजे रहेगा। पांच मिनट का ठहराव रहेगा।

अजमेर-मुम्बई सेंट्रल उर्स
इसी प्रकार गाडी संख्या 09020, अजमेर-मुम्बई सेंट्रल उर्स स्पेशल रेल सेवा 14 जनवरी 24 व 16 जनवरी 24 को अजमेर से शाम 6.20 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.35 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। भीलवाड़ा में आगमन समय रात 8.10 बजे रहेगा। पांच मिनट का ठहराव रहेगा।

यहां रहेगा ठहराव
यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

वलसाड-अजमेर उर्स
गाडी संख्या 09013, वलसाड-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 14 जनवरी 24 को वलसाड से रात 10.15 बजे रवाना होकर 15 जनवरी 24 को दोपहर 2.25 बजे अजमेर पहुंचेगी। भीलवाड़ा में आगमन समय सुबह 11.05 बजे रहेगा। पांच मिनट का ठहराव रहेगा।

अजमेर-वलसाड उर्स
इसी प्रकार गाडी संख्या 09014, अजमेर-वलसाड उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 15 जनवरी 24 को अजमेर से शाम 6.20 बजे रवाना होकर दिनांक 16.जनवरी 24 को 08.35 बजे वलसाड पहुंचेगी।भीलवाड़ा में आगमन समय रात 8.10 बजे रहेगा। पांच मिनट का ठहराव रहेगा।

यूं रहेगा ठहराव
यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, गोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, विजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.