>>: Cm Bhajan Lal Sharma Big Decision: श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना को लेकर अभी-अभी आई बड़ी खबर

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

इंदिरा रसोई का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई करने के सीएम भजन लाल शर्मा के आदेश के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आनलाइन पोर्टल पर भी रसोई का नाम बदला जाएगा। शनिवार रात को यह आदेश जारी हुए। आदेशों में सरकार ने प्रति व्यक्ति डाइट भी बढ़ाई है। पहले जहां 450 ग्राम भोजन दिया जा रहा था, उसे बढ़ाकर 600 ग्राम किया गया है। अब 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम चावल, मिलेट्स खिचड़ी के साथ ही अचार परोसा जाएगा। डाइट बढ़ाने से रसोई संचालकों पर दबाव नहीं पड़े। इसे देखते हुए अनुदान राशि को भी 17 रुपए से बढ़ाकर 22 रुपए किया गया है। भोजन की राशि पूर्व की तरह 8 रुपए ही रहेगा। सीएम के निर्देश पर भोजन की गुणवत्ता को लेकर भी निगरानी तंत्र बढ़ाया जाएगा। गौरतलब है कि गहलोत सरकार ने 2020 में 213 निकायों में 358 रसोई के साथ येाजना को शुरू किया था। अब योजना में रसोई की संख्या 1 हजार पहुंच गई है। कोरोना काल में करीब 72 लाख लोगों को योजना के तहत भोजन निशुल्क भोजन कराया गया था।

रसोई की संख्या में होगा फेरबदल

अभी राजस्थान में एक हजार रसोई का संचालन किया जा रहा है। मगर कई रसोई ऐसी जगहों पर संचालित की जा रही है, जहां उनकी उपयोगिता नहीं है। वहीं कई जगहों पर रसोई की जरूरत है, मगर वहां रसोई नहीं है। इसके लिए सभी निकायों से 15 दिन के भीतर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

अब तक यह था थाली का प्रारूप

अब तक 19 करोड़ को कराया भोजन

इन रसोई के तहत अब तक पूरे प्रदेशभर में 19 करोड़ से ज्यादा लोगों को भोजन कराया जा चुका है। रोजाना 2.45 लाख लोगों को आठ रुपए में भोजन कराया जा रहा है। करीब 550 से अधिक संस्था व एनजीओ के माध्यम से योजना का संचालन किया जा रहा है। सुबह 8.30 से 3 और रात को 5 से 9 बजे तक रसोई के जरिए भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।


यह भी पढ़ें:-Cold Wave In Rajasthan: सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, कोहरा बरकरार, अलवर में शीतलहर

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.