प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही अब अधिकारियों की ओर से आयुष्मान भारत योजना पर फोकस किया जा रहा है। इसके तहत जिले में अभी वर्ष 2011 की सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना में शामिल 16 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना के तहत अलवर जिले में अभी तक 6 लाख 70 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं।
इसके तहत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड विकसित भारत संकल्प यात्रा में कार्यरत चिकित्सकीय स्टाफ, आशा एवं एनएनएम की ओर से बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा कार्य को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्मिकों का भी सहयोग लिया जा रहा है। वहीं, आमजन अपने मोबाइलपर पीएमजेएवाईएपडाउनलोड कर खुद भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।
घर बैठे ऐसे बनाएं आयुष्मान कार्ड
1. प्ले स्टोर से पीएमजेएवाई एप डाउनलोड करने के बाद उसमें लॉगिन पर क्लिक करें।
2. अपना मोबाइल नंबर लिखकर वेरीफाई पर क्लिक करें। मोबाइल में आए ओटीपी को लिखें एवं मोबाइल स्क्रीन के नीचे लिखा कैपचा भी लिखें।
3. यदि आप इस योजना के लिए पंजीकृत नहीं हैं, तो इसका मैसेज स्क्रीन पर आ जाएगा और यदि पात्र हैं तो ही अगली स्क्रीन पर जाएंगे।
4. सामने लिखे हुए डू ई-केवाईसी पर क्लिक करें। उसके बाद ऑथराइजेशन के लिए आधार ओटीपी पर क्लिक करें और साथ ही लाभार्थी आधार का ओटीपी लिखें एवं ओके करें। मोबाइल स्क्रीन पर एक प्रमाणीकरण संदेश आएगा कि आपने परिवार दौरान के रूप में सफलतापूर्वक प्रमाणीकरण कर लिया है।
5. अगली स्क्रीन पर पहचान कार्ड में पंजीकृत परिवार के सभी सदस्यों का नाम आ जाएगा। ई-केवाईसी पूर्ण होने के बाद नारंगी रंग में जो नाम था वह हरे रंग में बदल जाएगा। इसके बाद आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
5 लाख तक के निशुल्क इलाज की सुविधा
योजना के तहत पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। वहीं, इस योजना में पंजीकृत परिवार के सदस्यों को देश भर के चिन्हित सरकारी व निजी अस्पतालों में अभी तक 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज का प्रावधान है। इसमें कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकिनगुनिया, मलेरिया, डायलिसिस एवं मोतियाबिंद सहित अन्य चिन्हित गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें
बढ़ती सर्दी के बीच मौसम विभाग की चेतावनी, जताई बारिश की संभावना