>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
पत्नी ने कुएं में लगाई छलांग, बचाने कूदा पति, दोनों की डूबने से मौत, दो बच्चों रो-रोकर हुआ बुरा हाल Monday 08 January 2024 08:53 AM UTC+00 थाना क्षेत्र की बीरोधल पंचायत के भैरूखेड़ा कल्याणपुरा में दम्पती की कुएं में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कैलाश पुत्र आशु बंजारा व उसकी पत्नी सुगना के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। उससे आहत सुगना ने कुएं में छलांग लगा दी। उसे बचाने कैलाश भी कुएं में कूद गया। कुएं में पानी गहरा होने से पति-पत्नी की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया। शवों का कोटड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक दम्पती के एक बेटा व एक बेटी है। रिपोर्ट में सामने आई दूसरी कहानी यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने पुलिस अफसरों को जयपुर में बताया 'एक्शन प्लान', जानें क्या-क्या दिए महत्वपूर्ण टिप्स? वहीं दूसरी तरफ भीलवाड़ा शहर की आरके कॉलोनी में नेहरू गार्डन के बाहर रविवार सुबह बेकाबू मिनी बस ने राहगीर महिला को कुचल दिया। महिला की मौके पर मौत हो गई। उसके बाद बस आगे खड़े टैम्पो से टकराई और फिर हाथ ठेले को चपेट में ले लिया। गुस्साए लोगों ने बस के कांच फोड़ दिए। हादसे का शिकार महिला अस्पताल में भर्ती बेटे को खाना देने जा रही थी। घटना के बाद माली समाज के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। मुआवजे की मांग लेकर रोड जाम कर दी व प्रदर्शन किया। यह भी पढ़ें- पत्नी से झगड़े के बाद मजदूर ने आत्महत्या कर दी जान |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
