>>: Rajasthan News: उद्यमियों ने कचरे से निकाला उन्नति का रास्ता, पुरानी बोतलों को क्रैश कर बना रहे फायबर, फिर बन रहा कपड़ा

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

सुरेश जैन
Rajasthan News: भीलवाड़ा के उद्यमी ने कचरे से उन्नति का अवसर खोज निकाला। देशभर से निकलने वाले प्लास्टिक कचरे से यहां के उद्योगपति फायबर बनाकर उसका कपड़ा तैयार कर रहे हैं। यही कपड़ा देश-विदेश के लोग पहन रहे हैं। इसी तरह का प्लांट भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर नानकपुरा के पास है। इससे देश के पर्यावरण में भी सुधार हो रहा है।

यहां पर्यटक स्थलों पर फेंके जाने वाली प्लास्टिक की बोतलों को खरीदकर उसका फायबर बनाया जाता है। प्लांट में देशभर से आने वाली करीब 220 टन प्लास्टिक बोतलों को प्रतिदिन काम में लिया जा रहा है। प्लांट में बोतलों को डालने के साथ उसे धुलाई करने, बोतल पर लगे लेबल हटाने, उसमें से कचरा साफ करने के साथ उसके ढक्कन को भी क्रैश कर अलग किया जाता है। मशीन से सफेद व अन्य रंगों की टुकड़ों को अलग-अलग करने के बाद उससे अंतिम बार मिट्टी या अन्य कणों से बाहर निकाला जाता है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी लग रहा राजस्थान की छाण की मिर्ची का 'तड़का', हो रही बंपर पैदावार

फैक्ट फाइल
200 करोड़ के दो फायबर प्लांट
220 टन प्लास्टिक बोतलों की होती है खपत
200 टन तैयार होता है फायबर
550 श्रमिक करते हैं काम

ऐसे बनता है धागा
फायबर को स्पिनिंग प्लांट के माध्यम से धागे में बदला जाता है। सफेद फायबर को अलग-अलग रंगों में रंगते हैं। धागे को कोण में लपेटकर विविंग उद्योग भेजते हैं, जहां मशीन पर पेंट का कपड़ा तैयार होता है।

यह भी पढ़ें : इस कार्यक्रम में 7100 बेटियों को मिलेगा शिक्षा पैकेज, लॉटरी के माध्यम से होगा चयन

200 करोड़ के दो प्लांट
भीलवाड़ा के दो प्लांटों से प्रतिदिन 200 टन फायबर का उत्पादन होता है। फायबर बनाने के लिए 120 फीट की ऊंचाई पर प्लांट लगा है। यहां 300 डिग्री के तापमान में पिघलाकर रेशे तैयार किए जाते हैं। ये रेशे अलग-अलग फ्रेम की मशीन के माध्यम से गुजारने के बाद फायबर तैयार होता है, जो अंत में 400 किलो की गांठ के रूप में पैक होकर बाहर आती है। भीलवाड़ा के लाम्बिया कला व नानकपुरा में चल रहा प्लांट तीसरा व प्रदेश का चौथा है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.